Kaun Banega Crorepati 14: टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ हमेशा की तरह इस बार भी टीआरपी की लिस्ट में अपनी जगह बनाने में सफल हुआ. आखिर हो भी क्यों ना, इस शो को हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) जो होस्ट कर रहे हैं. भले ही अमिताभ बच्चन 79 साल के हो गए हैं, लेकिन उनके अंदर जज्बा आज भी बरकरार है. वह न केवल फिल्मों में अपनी सक्रियता से लोगों को हैरान करते हैं, बल्कि केबीसी को भी अपनी होस्टिंग से मजेदार बना देते हैं.


‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ (Kaun Banega Crorepati 14) शुरू हो गया है और अमिताभ बच्चन की चर्चाएं भी शुरू हो गई हैं. कंटेस्टेंट के साथ जर्नी जानने से लेकर कुछ नया सीखने तक, बिग बी हर चीज में दिलचस्पी लेते दिखाई दे रहे हैं. हाल ही में शो में आई एक कंटेस्टेंट से तो एक्टर ने मेकअप टिप्स भी लिए और कंटेंट क्रिएशन के बारे में पूछते नजर आए.


अमिताभ बच्चन ने कंटेस्टेंट से लिए मेकअप टिप्स


केबीसी 14 के लेटेस्ट एपिसोड में नोएडा की रहने वाले निधि कटियार (Nidhi Kathiyar) ने हॉटसीट की शोभा बढ़ाई. निधि पेशे से कंटेंट क्रिएटर और इंटरप्रेन्योर हैं, जिनका खुद का एक मेकअप ब्रांड है. शो में खेल के दौरान बिग बी को तसल्ली नहीं हुई और उन्होंने आखिरकार मेकअप से जुड़े सवाल कंटेस्टेंट से कर दिए. इसके बाद कंटेस्टेंट ने भी उन्हें मेकअप टिप्स दिए. निधि बिग बी से पूछती हैं कि, क्या वह अपने चेहरे की देखभाल करते हैं? क्या वह टोनिंग, क्लींजिंग और मॉइस्चराइज़ करते हैं?


मेकअप टिप्स को लेकर हैरान दिखे बिग बी


निधि के द्वारा सवाल किए जाने के बाद अमिताभ बच्चन हैरान हो जाते हैं और पूछते हैं कि, ये सब क्या है? इसके बाद निधि उनसे पूछती हैं कि, क्या उनकी स्किन ऑयली है या ड्राई? बिग बी इस सवाल से भी हैरान दिखते हैं. इसके बाद निधि बिग बी की मेकअप टीम को कुछ टिप्स देती हैं. वह अमिताभ से कहती हैं कि, उन्हें अपनी मेकअप टीम को ऑयली क्रीम का इस्तेमाल करने के लिए कहना चाहिए, क्योंकि इससे स्किन नेचुरल रहती है और झुर्रियां व स्टेन हट जाते हैं.


यह भी पढ़ें


Khatron Ke Khiladi 12: खतरों के खिलाड़ी 12 के कंटेस्टेंट्स को मिले ऐसे खतरनाक टास्क, याद आ गई मम्मी


इस टीवी एक्ट्रेस ने खुद से ही कर ली शादी, बुरी तरह ट्रोल होने के बाद दिया ये जवाब