Kaun Banega Crorepati 13: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के पॉपुलर शो कौन बनेगा करोड़पति 13 (Kaun Banega Crorepati 13) में सोमवार के एपिसोड की शुरुआत रोल-ओवर कंटेस्टेंट प्रताप सिंह (Pratap Singh) के साथ हुई. प्रताप सिंह जोधपुर में रेलवे में काम करते हैं. उन्होंने काफी सोच समझकर अपना खेल खेला और चारों लाइफ लाइन का इस्तेमाल करते हुए शो में 6 लाख 40 हजार रुपये जीत लिए. इसके बाद अमिताभ ने 12 लाख 50 हजार रुपये के लिए उनके सामने क्रिकेट से जुड़ा सवाल रखा, जिस पर वो अटक गए. 



सोमवार यानी 11 अक्टूबर को अमिताभ बच्चन का 79वां जन्मदिन भी था. इस मौके पर सोनी टीवी की ओर से भी उनके लिए खास इंतजाम किया गया था. शो में जनता में कई लोग उनकी फिल्मों में निभाए गए किरदार के रूप में दिखाई दिए. उन्होंने अमिताभ को उनके जन्मदिन की बधाई दी. इस दौरान एक रील भी दिखाई गई, जिसमें अमिताभ के पूरे सफर को दिखाने की कोशिश की गई थी. अपने जन्मदिन पर फैंस की ओर से दी गई बधाई को देखकर महानायक भी इमोशनल होते नजर आए. इसके बाद एक बार फिर उन्होंने खेल शुरू किया और प्रताप के सामने अगला सवाल रखा-   


सवाल- किस क्रिकेटर ने वेलिंगटन में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने करियर का एकमात्र टेस्ट खेला और उस मैच में जॉन राइट का विकेट लिया था.


इस सवाल के चार ऑप्शन थे- A. सुनील वाल्सन B. योगराज सिंह C. रणधीर सिंह और D. सुरु नायक


प्रताप ने बताया कि वो क्रिकेट को पहले फॉलो किया करते थे, लेकिन अब वो इस खेल को उतना नहीं देख पाते हैं. उनका फेवरेट प्लेयर कपिल देव रहे हैं. लेकिन इस सवाल का जवाब उन्हें नहीं पता था. जिसके बाद उन्होंने क्विट करने का फैसला लिया. अमिताभ ने उन्हें शो छोड़ने की इजाजत दी और परंपरा के मुताबिक उनसे किसी एक उत्तर को लॉक करने के लिए कहा गया. प्रताप ने ऑप्शन B यानी योगराज को लॉक करवाया. जो बिल्कुल सही जवाब था.  


ये भी पढ़ें-


The Ladykiller: अब लेडी किलर बनेंगे Arjun Kapoor, पोस्टर शेयर कर लिखा – इसमें थ्रिल है, रोमांस है, सस्पेंस है ....


The Kapil Sharma Show: चंदन प्रभाकर ने उड़ाया Krushna Abhishek की चप्पल का मजाक, कहा – ‘मुझे लगा ये गोविंदा जी की है’