Kashmir Rape and Murder Case: एक्ट्रेस हिना खान ने श्रीनगर के निशात इलाके में एक महिला के साथ कथित रेप और हत्या को लेकर रिएक्ट किया है. हिना खान इस बर्बर घटना को लेकर गुस्से में हैं. एक्ट्रेस ने कहा कि रेप जैसी घटना को शराब, धर्म, कम्युनिटी, और कपड़ों का बहाना देकर जस्टिफाई नहीं किया जा सकता है. हिना खान ने लंबा चौड़ा पोस्ट इंस्टाग्राम पर किया है.
हिना खान ने जाहिर किया गुस्साहिना ने लिखा, 'कोई इन मुर्खों को यौन उत्पीड़न और रेप के बीच का अंतर समझाओ. रेप, रेप होता है. मर्डर, मर्डर होता है. यौन उत्पीड़न का डिस्क्रिप्शन अलग-अलग हो सकता है, लेकिन ये रेप का पहला संकेत है. रेप करने वाला खुद के अलावा हर किसी को दोषी ठहराता है. उस अपराधी की तरह व्यवहार न करें. अपराधी को फ्री छोड़ने के लिए शराब को इस्तेमाल मत कीजिए. रेप को जस्टिफाई मत करिए. यौन उत्पीड़न को जस्टिफाई मत करिए. धर्म, कम्युनिटी, भूगोल या पहनावे के नाम पर नहीं. राक्षस हर जगह, हर समुदाय, हर धर्म में मौजूद हैं. ये मौके की तलाश में घात लगाए बैठे हैं.'
आगे हिना खान ने लिखा, 'शराब कई चीजों का कारण हो सकती है लेकिन अच्छे इंसान को रेपिस्ट नहीं बनाती है. शराब को दोष देना बंद कीजिए. अच्छा आदमी शराब को हैंडल कर सकता है जैसे वो एक महिला की तुलना में बेहतर शारीरिक शक्ति को संभालते हैं. वो इसका इस्तेमाल महिलाओं की सुरक्षा में करते हैं. जो हुआ उसे बिना घुमाए फिराए बताने का सही समय आ गया है. सिर्फ इसीलिए कि ये कश्मीरी मुस्लिम ने किया और आप अपने एजेंडे के लिए शराब को दोषी ठहरा रहे हैं.'
इसके अलावा हिना खान ने ये भी कहा कि वो शराब पीने को सही नहीं ठहरा रही हैं. शराब कश्मीर में बैन होनी चाहिए या नहीं ये पर्सनल च्वॉइस है. आप शराब पीना चाहते हैं या बैन करना चाहते हैं, आपकी अपनी च्वॉइस है. बस अपने एजेंडे के लिए जघन्य अपराध को इस्तेमाल मत करिए.
ये भी पढ़ें- 'बिल्कुल भी पैनिक करने की जरुरत नहीं...' दिशा पाटनी की बहन खुशबू ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद लोगों से की अपील