Kashmera Shah On Kissing Krushna Abhishek: बॉलीवुड एक्ट्रेस कश्मीरा शाह अपने बोल्ड अंदाज के लिए हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. चाहे पब्लिक में बेबाक बयानबाजी हो या कॉमेडियन पति कृष्णा अभिषेक के लिए प्यार लुटाना कश्मीरा हर चीज में बेझिक आगे रहती हैं. हाल में कश्मीरा शाह ने एक इवेंट में कृष्णा अभिषेक के साथ पब्लिकली लिप-लॉक किया था, जिस पर अब एक्ट्रेस ने सफाई पेश की है. एक्ट्रेस का कहना है कि, थोड़ी सी वाइन पीकर वो नॉटी हो गई थीं.


वायरल हुआ था कश्मीरा और कृष्णा का वीडियो
कश्मीरा शाह हाल में बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट्स के साथ पार्टी करती नजर आई थीं. कश्मीरा के साथ उनके पति और द कपिल शर्मा शो फेम कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक भी थे. पार्टी के बाद कश्मीरा ने पैपराजी के सामने ऑन कैमरा कृष्णा के साथ लिप किस कर लिया था जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. इसके बाद एक्ट्रेस को नशे में धुत्त ऐसी हरकत करने के लिए ट्रोल किया जा रहा था. इस पूरे मामले पर अब कश्मीरा ने सफाई दी है.  


मैं नशे में नहीं थी थकी हुई थी
ई-टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, कश्मीरा ने ट्रोल होने पर जवाब देते हुए कहा, "हां, मुझे पता है कि लोगों को लगा कि मैं बहुत नशे में थी और इसलिए ठीक से खड़ी भी नहीं हो सकती थी, जबकि असली वजह ये थी कि, मैं एक लंबे सफर से थकी हुई थी और तभी अमेरिका से लौटी थी. घर पहुंची और फिर पार्टी में चली गई." इसलिए मैं मुश्किल से खड़ी हो पा रही थी. मेरे पास एक वाइन का एक गिलास था और अगर उसने मुझे थोड़ा नॉटी बना दिया तो मुझे पता नहीं. 


सरेआम किस करने पर दी सफाई
हां मैं अपने पति को अपनी ओर खींच रही थी और क्योंकि मैं उनसे लंबे समय से नहीं मिली थी.लगभग 3 हफ्ते मैं उनसे दूर रही हूं और उन्हें बहुत मिस कर रही थी. इसीलिए मैंने पार्टी में पब्लिकली कृष्णा को किस किया था. मैं अपने बच्चों को भी याद कर रही थी. इसके बाद, हम छुट्टी मनाने के लिए जल्द ही फिर से लॉस एंजेलिस जाने की प्लानिंग कर रहे हैं."


एक्ट्रेस ने राखी सावंत को सपोर्ट करने पर भी खुलकर अपनी बात रखी. कश्मीरा ने राखी के लिए कहा कि, वो और राखी दोनों दुश्मन रही हैं, दोनों के बीच खूब झगड़े हुए हैं लेकिन बुरे वक्त में वो (कश्मीरा) राखी को पूरा सपोर्ट करेंगी.


यह भी पढ़ें- फराह खान से शेखर सुमन तक, क्यों ‘बिग बॉस’ की पार्टी से नदारद रहीं Tina Datta? आखिरकार बता ही दी असली वजह