Shweta Tiwari Urvashi Dholakia Photo: आपने स्टार प्लस पर आने होने वाला पॉपुलर शो ‘कसौटी जिंदगी की’ (Kasautii Zindagii Kay) तो देखा ही होगा. ये शो सात सालों तक प्रसारित हुआ था और इसके किरदार इस कदर पॉपुलर हुए थे कि आज भी लोगों के दिलों में बसते हैं. सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी प्रेरणा यानी श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) और कोमोलिका उर्फ उर्वशी ढोलकिया (Urvashi Dholakia) को मिली थी. अब दोनों की एक तस्वीर सामने आई है, जिसे लोगों का भरपूर प्यार मिल रहा है.
‘कसौटी जिंदगी की’ में कोमोलिका और प्रेरणा के बीच की केमिस्ट्री सबसे ज्यादा चर्चित थी. कोमोलिका ने एक वैंप का रोल प्ले किया था, वहीं प्रेरणा एक सीधी-साधी लड़की के रोल में दिखी थीं. दोनों ने एक-दूसरे की दुश्मन बनकर टीवी में खूब नाम कमाया. उर्वशी का नाम टॉप वैंप की लिस्ट में आ गया और श्वेता भी टॉप की हीरोइन बन गईं. उनकी ऑन-स्क्रीन नोकझोंक से तो हर कोई वाकिफ है, लेकिन असल जिंदगी में उनका बॉन्ड रील लाइफ से बिल्कुल अलग है. इसकी झलक उनकी लेटेस्ट फोटो में दिखी है.
उर्वशी-श्वेता की वायरल फोटो
दरअसल, उर्वशी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर श्वेता तिवारी के साथ एक तस्वीर शेयर की है. फोटो में उर्वशी व्हाइट कलर के आउटफिट में दिख रही हैं, जबकि श्वेता ब्लू ड्रेस में नजर आ रही हैं. सेल्फी लेते हुए दोनों अभिनेत्रियां खुलकर स्माइल कर रही हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए उर्वशी ने कैप्शन में लिखा है, “जब हम मिले. पिक्चर तो बनता है.” फोटो से साफ पता चलता है कि, दोनों की पर्दे पर भले ही न बनती हो, लेकिन रियल लाइफ में एक प्यारा बॉन्ड शेयर करते हैं.
बता दें कि, ‘कसौटी जिंदगी की’ की टीम ने हाल ही में एक री-यूनियन पार्टी सेलिब्रेट की, जिसमें उर्वशी और श्वेता के अलावा मून बनर्जी, शिवानी गोसाईं, प्राची कोवली ठक्कर, मानव गोहिल, मनीष गोयल और पूनम नरूला जैसे लीड स्टार्स ने शामिल हुए.