पिछले काफी दिनों से ही एकता कपूर का आने वाला सीरियल 'कसौटी जिंदगी की 2' सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. लेकिन शो की वापसी के एलान के बाद से अब तक सिर्फ स्टार कास्ट में एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस का नाम ही फाइनल हो पाया है. 'कसौटी जिंदगी की 2' में एरिका प्रेरणा बसु का किरदार निभाती हुई दिखाई देंगी.

इतना ही नहीं एरिका ने कुछ दिन पहले शो के लिए एक प्रोमो भी शूट किया है. इस प्रोमो के शूट के बाद ही मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जाने लगा कि मशहूर एक्ट्रेस हिना खान शो में 'कोमोलिका' का मशहूर किरदार निभाएंगी.

लेकिन जब हिना खान से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ''आपको इस बात का जवाब जानने के लिए सही समय का इंतजार करना होगा. अभी के लिए मैं इस पर कोई कमेंट नहीं कर सकती है.''

हालांकि अब मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ''कैसी ये यारियां' के पार्थ सीरियल में अनुराग बसु का किरदार निभाते हुए नजर आ सकते हैं. एक एंटरटेनमेंट पोर्टल की रिपोर्ट के मुताबिक मेकर्स सीरियल की स्टार कास्ट में यंग चेहरों को जगह देना चाहते हैं.

एकता कपूर ने भी अपने ट्वीट के जरिए इस बात का इशारा करने की कोशिश की है कि पार्थ शो में अनुराग की भूमिका निभाएंगे.