टीवी पर डेली सोप की क्वीन कही जाने वाली एकता कपूर हमेशा से कुछ नया और दिलचस्प करने में यकीन रखती हैं. टीवी की दुनिया में इन दिनों संस्कारी बहुओं को काफी पसंद किया जाता है और इसका श्रेय किसी और को नहीं बल्कि एकता कपूर को जाता है क्योंकि अपने सीरियल्स से एकता कपूर ने इन संस्कारी बहुओं घर-घर में मशहूर किया है.


अपनी 'के/K'सीरज के सीरियल्स से उन्होंने टीवी की दुनिया की दशा और दिशा ही बदल दी. 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', 'कहानी घर घर की' और 'कसौटी जिंदगी की' में एकता कपूर ने न सिर्फ टीवी की दुनिया में संस्कारी बहुओं के किरादार को जिंदा किया है बल्कि स्मृति ईरानी, साक्षी तंवर और श्वेता तिवारी जैसी कलाकारों को घर-घर में फेमस किया है. ऐसी खबरें हैं कि एकता कपूर इन्हीं शो में से एक शो को वापस लाने की तैयारी में हैं.


पिछले दिनों एकता कपूर ने सोशल मीडिया पर यह हिंट दिया कि वह इन शो में से किसी एक के बारे में काफी गंभीर हैं. एकता के इस स्टेप पर चीज़ें थोड़ी साफ हुईं तो पता चला कि एकता 2001 में शुरू हुए अपने सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' को वापस लाने की तैयारी कर रही हैं. जी हां, अब 17 साल बाद कसौटी जिंदगी की 'प्रेरणा' और 'अनुराग' फिर से आपकी रोजाना की जिंदगी का एक हिस्सा होने जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीरियल 'खिचड़ी' के बाद अब इस सीरियल को हरी झंड़ी मिल गई है.






सीरियल के मशहूर किरदार प्रेरणा, अनुराग, मिस्टर बजाज और कोमोलिका के लिए कलाकारों की खोज की जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कसौटी जिंदगी की के सीजन 2 में वरुन सोबती या शरद मल्होत्रा में से कोई एक 'अनुराग बसु' करिदार निभा सकते हैं. वहीं सीरियल चंद्रकांता में 'चंद्रकांता का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री मधुरिमा तुली 'कोमोलिका' का किरदार निभाने वाली हैं. अन्य किरदारों के लिए कलाकारों को अभी फाइनल किया जा रहा है. ऐसी खबरें ये भी हैं कि टीवी अभिनेत्री एरिका फर्नांडिस शो में 'प्रेरणा' का किरदार निभाने वाली हैं.