कहानी घर-घर की और कसौटी जिंदगी की जैसे शोज में काम करके पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली शिवानी गोसाईं ने हाल ही में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई खुलासे किए हैं. एक्ट्रेस ने सामाचार एजेंसी IANS से बात करते हुए बताया कि उन्होंने दो शादियां की थीं और दोनों ही टूट गई.
उन्होंने आगे कहा कि शादी का अनुभव उनके लिए बहुत ही ज्यादा बुरा रहा है. शिवानी ने बताया कि उनकी पहली शादी महज 17 साल की उम्र में हो गई थी. हालांकि, बाद में उनका तलाक हो गया. एक्ट्रेस ने फिर से 2011 में राजीव गांधी संग शादी कर ली जिनसे वो फेसबुक के जरिए मिली थीं.
कुछ ही हफ्तों में हो गया तलाक
शिवानी ने राजीव संग महज 2 महीने के अंदर ही शादी कर ली थी और कुछ ही हफ्तों बाद तलाक भी ले लिया. ईटाइम्स से बात करते हुए शिवानी ने कहा कि शादी करना उनकी लाइफ की सबसे बड़ी गलती थी. मेरी जब उस शख्स से मुलाकात हुई थी तो लगा था कि मेरे साथ पहले दो भी हुआ था, वो अच्छा ही था.
अपनी बातों और व्यवहार से राजीव ने मुझे इंप्रेस किया, लेकिन शादी के बाद सबकुछ एकदम अलग था. एक्ट्रेस ने बताया कि उनके दूसरे पति ने पहले जो कुछ भी कहा था वो महज झूठ था. उसे अपनी पहली शादी तक के बारे में मैंने बता दिया था लेकिन वो मुझसे सबकुछ छिपाता रहा, जिसकी वजह से मैं बीमार पड़ गई.
शादी के एक महीने बाद छोड़ा घर
शिवानी ने आगे बताया कि उनका पति उन्हें अकेले किसी से मिलने नहीं देता था, वो उनके कैरेक्टर को लेकर गंदी बातें करता था. एक्ट्रेस ने बताया कि वो ये सब बर्दाश्त नहीं कर पाईं और शादी के एक महीने बाद घर छोड़ दिया. खुशकिस्मती ये रही की उन्हें टीवी शोज मिलने लगे और वो उसी में व्यस्त हो गईं.उन्होंने ये भी कहा कि शादी के बाद उन्हें पता चला था कि उनके पति के पास पैसे नहीं थे.
हनीमून पर नहीं ले गया
दरवाजे पर अक्सर लेनदार पैसे लेने आ जाया करते थे, पहले उसने मेरे गहने मांगे. उसके कुछ दिन बाद मेरी कार तक गिरवी रख दी. हनीमून पर भी नहीं ले गया और मेरा शारीरिक शोषण भी किया.एक्ट्रेस ने बताया कि उनका पति फोन चेक करता था,आने-जाने पर नजर रखता था. इतना ही नहीं उसने वॉचमैन को भी पैसे दिए थे, सबके सामने मुझे मारा भी था.
ये भी पढ़ें:-विजय देवरकोंडा से राणा दग्गुबाती तक इन सेलेब्स पर कसा ED का शिकंजा, जानें क्या है मामला