एकता कपूर का मशहूर सीरियल 'कसौटी जिंदगी के' सीजन 2 धमाकेदार अंदाज में छोटे पर्दे पर वापसी करने में कामयाब रहा है. अभी तक शो में अनुराग और प्रेरणा की लव स्टोरी फैंस के लिए चर्चा का विषय बनी हुई है. हालांकि अब भी फैंस को सबसे ज्यादा इंतजार 'कोमोलिका' के रूप में हिना खान को देखने का ही है.

सीरियल की मौजूदा कहानी की बात करें तो प्रेरणा ने अपनी दोस्त की घर से भागकर शादी करने में मदद की है. इस काम में प्रेरणा को अनुराग का साथ भी खूब मिला. इतना ही नहीं जब ये काम करते हुए प्रेरणा को पुलिस ने पकड़ लिया तो अनुराग में आगे आकर उसकी मदद की.

अब सीरियल में यहीं से नया मोड आने वाला है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अनुराग की मां जेल में पहुंचकर उसकी जमानत करवाने वाली हैं. लेकिन शो में ट्विस्ट तब देखने को मिलेगा जब प्रेरणा की जमानत करवाने के लिए नवीन जेल में पहुंच जाएगा. जेल में नवीन को प्रेरणा की जमानत करवाते अनुराग को अच्छा नहीं लगेगा.

कसौटी जिंदगी के 2: अनुराग-प्रेरणा की जिंदगी में ऐसे एंट्री लेगी कोमोलिका

इसके अलावा मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है आने वाले एपिसोड में सीरियल में हिना खान की एंट्री हो जाएगी. हिना खान की एंट्री के साथ भी शो की कहानी में नया ट्विस्ट देखने को मिलेगा. रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है अनुराग की मां इस बात की कोशिश में लग जाएगी कि कैसे कोमोलिका के साथ उसकी शादी करवाई जाए. वहीं अनुराग के पिता चाहते हैं कि प्रेरणा उनके घर की बहू बनकर आए. खैर इन दोनों में से किसकी कोशिशें रंग लाएंगी यह जानने के लिए आपको आने वाले एपिसोड देखने होंगे.