स्टार प्लस के मशहूर सीरियल 'कसौट जिंदगी के 2' की कहानी में बड़ा ही दिलचस्प मोड़ आ गया है. एक तरफ जहां प्रेरणा, नवीन बाबू के साथ शादी के बंधने में बंधने जा रही है, तो वहीं दूसरी तरफ अनुराग हॉस्पिटल में अपनी जिंदगी की जंग लड़ रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यहीं से सीरियल की कहानी में अबतक का सबसे बड़ा ट्विस्ट आने वाला है.


दरअसल, पिछले एपिसोड में जैसे ही अनुराग के हाथ नवीन बाबू की पहली शादी का सबूत लगा, तभी नवीन बाबू ने अपनी शातिर चाल का सहारा लेते हुए उसे जान से मारने की कोशिश की. हालांकि अनुराग को वहां मौजूद लोगों ने बचाकर किसी तरह से हॉस्पिटल पहुंचा दिया.


सबसे पहले प्रेरणा को ही अनुराग के एक्सिडेंट की बात मालूम चली और वह फटाफट हॉस्पिटल पहुंचने की कोशिशों में लग गई. उधर अनुराग हॉस्पिटल में अपनी जिंदगी से जूझते हुए भी प्रेरणा के बारे में ही सोचता रहता है.


रिपोर्ट्स की मानें तो आने वाले एपिसोड में प्रेरणा अनुराग के ख्यालों में कोई होती है, तभी अनुराग उसके सामने आ जाएगा. हालांकि प्रेरणा को इस बात पर विश्वास नहीं होगा. लेकिन बाद में सच मालूम चलने पर प्रेरणा की खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा. रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि यहीं से प्रेरणा और अनुराग को एक-दूसरे के लिए प्यार का एहसास होगा और सीरियल में नई कहानी की शुरुआत भी इसी मोड़ से ही होगी.