नई दिल्ली: सीरियल ‘कसम तेरे प्यार की’ के टीवी एक्टर अंश अरोड़ा को गाजियाबाद पुलिस ने एटेम्पट टू मर्डर मामले में क्लीन चिट दे दी है. दरअसल, अंश अरोड़ा के खिलाफ इसी साल मई में वैशाली के सेक्टर 4 में शॉप्रिक्स मॉल में एक सुविधा स्टोर में तोड़फोड़ करने के बाद हत्या के प्रयास के लिए मामला दर्ज किया गया था. अंश अरोड़ा के खिलाफ दर्ज एफआईआर के अनुसार, छह नकाबपोश लोग इस साल 19 मई की रात को दुकान में घुस गए थे और स्टाफ के सदस्यों को धमकी दी कि वे अंश के खिलाफ दायर मुकदमा वापस ले लें, उन्होंने गोलियां भी चलाई थीं.

हालांकि, ट्रायल और चार महीने की इन्वेस्टिगेशन के बाद पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि उन्हें अंश के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला है. केस को फिलहाल बंद कर दिया गया है और अंश को क्लीन चिट दे दी गई है. अंश ने कहा, “क्लीन चिट मिलने के बाद मैं राहत महसूस कर रहा हूं. मुझे हमेशा कानून के न्याय पर भरोसा था. सच्चाई सामने आनी ही थी. मैं मीडिया और हर उस व्यक्ति का शुक्रिया अदा करता हूं, जिसने मेरी भलाई की कामना की और मुझे पूरा समर्थन दिया.” अंश को कसम तेरे प्यार की और तन्हाइयां जैसे टीवी शो में अपनी भूमिकाओं के लिए जाना जाता है.

क्या था पूरा मामला? ऑअंश अरोड़ा 11 मई को वैशाली के एक मॉल में में खरीदारी करने गए थे. जिसके बाद वह शॉप्रिक्स मॉल के कर्मचारियों से मारपीट करते नजर आए थे, इसका सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. अंश अरोड़ा का कहना था कि वो 12 मई की रात को दुकान में माफी मांगने पहुंचे थे और नुकसान की भरपाई के लिए गए थे. तभी स्टोर संचालकों ने पुलिस को बुलाकर उन्हें गिरफ्तार करा दिया था. फुटेज के आधार पर इंदिरापुरम पुलिस ने अंश पर मारपीट और धमकी की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था.

ये भी पढ़ें: 

Bigg Boss 13: हिमांशी खुराना पर जमकर बरसे सलमान खान, कैप्टेंसी को लेकर शेफाली की लगाई खूब झाड़ 

बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट सोनाली राउत की खूबसूरत अदाएं इंटरनेट को कर रही हैं गुलजार

ओटीटी शो 'चीजकेक' के हुआ जितेंद्र-आकांक्षा का रीयूनियन, वेब सीरीज की दुनिया माने जाते हैं शाहरुख-काजोल