Karishma Tanna On Breakup: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक मानी जाने वाली करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) इसी साल अपने बॉयफ्रेंड वरुण बंगेरा (Varun Bangera) संग शादी के बंधन में बंधी हैं. एक्ट्रेस फिलहाल अपनी मैरिड लाइफ को एंजॉय कर रही हैं और बेहद खुश हैं. लेकिन ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि करिश्मा तन्ना का पहला प्यार वरुण बंगेरा नहीं हैं. वरुण बंगेरा से पहले भी करिश्मा तन्ना का नाम कई लोगों के संग जुड़ चुका है. उन्हीं में से एक हैं उपेन पटेल (Upen Patel). जी हां बिग बॉस 8 में करिश्मा तन्ना और उपेन पटेल की मुलाकात हुई थी, दोनों में दोस्ती हुई और फिर इनका प्यार परवान चढ़ा.


बिग बॉस (Bigg Boss) से बाहर आने के बाद भी करिश्मा और उपेन एक दूसरे को डेट कर रहे थे. लेकिन बाद में इनका ब्रेकअप हो गया, जिससे फैंस को तगड़ा झटका लगा. मालूम हो उपेन पटेल और करिश्मा तन्ना ने डेटिंग के दौरान एक दूसरे के संग कई रियलिटी शोज में हिस्सा लिया था. दोनों एक दूसरे से बेइंतहा मोहब्बत करते थे. इस कदर दोनों के बीच प्यार था कि नच बलिए के दौरान नेशनल टेलीविजन पर इस कपल ने सगाई कर ली थी. हालांकि, ये सगाई ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाई. शो से निकलने के लगभग दो या तीन महीने बाद ही इस कपल ने सगाई तोड़ दी.


ये भी पढ़ें:- दिल्ली से मुंबई पहुंच Sakshi Tanwar ऐसे बनीं घर-घर की 'पार्वती', पहली सैलरी जान उड़ जाएंगे होश


करिश्मा तन्ना ने बताई थी ब्रेकअप की वजह


करिश्मा तन्ना से जब इसके पीछे का वजह पूछा गया तो उन्होंने कहा 'गलत चीजों का कभी कभार किसी के पास कोई जवाब नहीं रहता है'. कभी-कभी ऐसा होता है कि दो अद्भुत लोग एक साथ नहीं रह पाते हैं, ऐसा ही कुछ हमारे साथ भी हुआ है. करिश्मा ने आगे कहा कि उपेन एक बुहत ही अच्छे इंसान हैं, हम दोनों ने ही इस रिश्ते को मजबूती के साथ आगे बढ़ाया था, लेकिन चीजें उस तरीके से नहीं हो पाईं जैसा हम चाहते थे. एक्ट्रेस ने आगे कहा कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि मैं घर नहीं बसाना चाहती, या फिर किसी और रिश्ते में इंवॉल्व हो रही हूं. एक-दूसरे का साथ चाहते हैं हम दोनों, लेकिन अपना फ्यूचर एक साथ नहीं देख पा रहे हैं. ऐसे में साथ रहने से बेहतर है अलग हो जाओ.


ये भी पढ़ें:- RRR For Oscars: आरआरआर की टीम ने ऑस्कर के लिए शुरू किया अभियान, की आलिया-राम चरण के नाम पर विचार की मांग