Karan Singh Grover Affair: टीवी के मशहूर अभिनेता करण सिंह ग्रोवर ने छोटे पर्दे पर अपनी एक्टिंग का खूब जादू चलाया है. ‘दिल मिल गए’ में चॉकलेटी बॉय से लेकर ‘कुबूल है’ में चार्मिंग मैन तक, करण के हर किरदार और लुक को ऑडियंस ने सराहा है. करण ने टीवी में पॉपुलर सीरियल्स में काम कर खूब वाहवाही तो लूटी ही, साथ में उनकी लव लाइफ भी काफी चर्चा में रही. उनका कई लड़कियों के साथ नाम जुड़ा, एक्टर ने तीन शादियां भी की हैं. 23 फरवरी 2023 को एक्टर का 41वां जन्मदिन है. इस खास मौके पर जानिए उनके अफेयर के बारे में.


करण सिंह ग्रोवर ने अपने करियर की शुरुआत साल 2004 में बतौर मॉडल की थी. इसके बाद उन्होंने यूथ शो ‘कितनी मस्त है जिंदगी’ से टीवी में डेब्यू किया था. उन्हें असली पहचान 2007 में आए सीरियल ‘दिल मिल गए’ से किया. अरमान मलिक के किरदार में लाखों लड़कियों के दिलों पर राज करने वाले करण ने अपनी लव लाइफ और मैरिज को लेकर काफी लाइमलाइट बटोरी. तीन शादियां की, कई लड़कियों संग नाम जुड़ा और आज वह अपनी हैप्पी मैरिज लाइफ बिता रहे हैं.


करण ने की तीन शादियां


करण सिंह ग्रोवर भले ही बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु (Bipasha Basu) से तीसरी शादी कर अपनी मैरिड लाइफ में बहुत खुश हैं. अब भले बी उनके दिल में बिपाशा बसती हैं, लेकिन शादियों के अलावा करण कई अफेयर भी चला चुके हैं. साल 2008 में उन्होंने श्रद्धा निगम से शादी की थी. हालांकि, ये शादी 10 महीने ही चल पाई थी. इसके 5 साल बाद करण ने को-स्टार जेनिफर विंगेट (Jennifer Winget) के साथ 2012 में शादी कर ली. बदकिस्मती से उनका ये रिश्ता भी नहीं चला और दो साल बाद तलाक लेकर दोनों अलग हो गए.






इन हीरोइनों संग रहा करण का अफेयर


जेनिफर और श्रद्धा निगम संग शादी के अलावा करण सिंह ग्रोवर का नाम डांस कोरियोग्राफर निकोल अल्वारेस के साथ जुड़ा था. कहा जाता है कि ‘झलक दिखला जा’ के दौरान उनके बीच नजदीकियां बढ़ी थीं और इसी वजह से उनका पहला तलाक भी हुआ था. हालांकि, उनका रिश्ता भी ज्यादा नहीं चला. वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक, करण को को-एक्ट्रेस सुरभि ज्योति (Surbhi Jyoti) से प्यार हो गया था. दोनों ने साथ में ‘कुबूल है’ में काम किया था. सुरभि ज्योति से अलग होने के बाद उनका नाम ‘कुबूल है’ फेम गुल खान के साथ भी जुड़ा. दोनों को अक्सर साथ देखा जाता था.


करण-बिपाशा की लव स्टोरी


करण सिंह ग्रोवर को असली प्यार बिपाशा बसु में मिला. दोनों की पहली मुलाकात ‘अलोन’ के सेट पर हुई थी. महज एक साल की डेटिंग के बाद करण और बिपाशा ने 2016 में शादी कर ली थी. आज दोनों हैप्पी मैरिड लाइफ बिता रहे हैं. उनकी एक बेटी भी है, जिसका नाम देवी है.






यह भी पढ़ें- Aly Goni-Jasmin Bhasin के घर जल्द बजेंगी शहनाईयां? कपल ने बताया कब करेंगे शादी