कलर्स टीवी का पॉपुलर शो लाफ्टर शेफ 2 खत्म हो गया है. शो में करण कुंद्रा और एल्विश यादव की जोड़ी बनी थी. दोनों ने शो जीत लिया है. करण और एल्विश ने लाफ्टर शेफ 2 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. आइए जानते हैं करण और एल्विश में से ज्यादा कौन अमीर है.
करण कुंद्रा की नेटवर्थ
करण कुंद्रा टीवी के हैंडसम हंक हैं. उन्होंने अपनी एक्टिंग से फैंस के दिलों में खास जगह बनाई है. करण कुंद्रा लग्जरी लाइफ जीते हैं. करण के पास मुंबई में 3 BHK अपार्टमेंट है. उनका अपार्टमेंट वर्सोवा बीच के पास है.
दुबई में करण कुंद्रा का लग्जरी घर
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, करण कुंद्रा की नेटवर्थ 90 करोड़ रुपये है. करण कुंद्रा एक्टिंग अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट से भी कमाई करते हैं. करण को कई रियलिटी शोज में देखा जाता है. करण के पास रेंज रोवर स्पोर्ट्स SVR, मिनी कूपर एस कन्वर्टिबल, स्कोडा ऑक्टाविया जैसी कार हैं. करण का दुबई में भी एक घर है. ये घर उन्होंने गर्लफ्रेंड तेजस्वी प्रकाश के साथ मिलकर लिया है.
एल्विश यादव की नेटवर्थ
एल्विश यादव की बात करें तो वो सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं. वो यूट्यूब पर व्लॉग बनाते हैं. एल्विश यादव को बिग बॉस ओटीटी में भी देखा गया था. उन्होंने बिग बॉस ओटीटी 2 की ट्रॉफी अपने नाम की थी. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, एल्विश यादव की नेटवर्थ 50 करोड़ है.
एल्विश ने अपनी नेटवर्थ को लेकर टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा था, 'ये तो बहुत ज्यादा पैसा होता है. मुझे खुद नहीं पता कि ये सब कहां से लिख लिया लोगों ने. बस इतना कुछ नहीं है नॉर्मल है सब.'
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एल्विश यादव के पास पोर्श 718 बॉक्सस्टर, फॉर्च्यूनर, मर्सिडीज बेंज जी वैगन जैसी कर हैं.
ये भी पढ़ें- तारक मेहता के मेकर्स पर एक बार फिर भड़कीं जेनिफर मिस्त्री, लगाया पेमेंट नहीं देने का आरोप