टीवी की दुनिया में अपने लंबे और सिल्की बालों के लिए मशहूर तेजस्वी प्रकाश रोल के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार हैं. उन्होंने हाल में ही कहा कि आजकल लोग सिर मुंडवाने के बदले कई सारे विकल्प अपनाते हैं, लेकिन अगर मुझे किसी फिल्म मेकर्स ने इसके लिए अप्रोच किया और कहानी की डिमांड हुई तो मैं अपना सिर मुंडवाने के लिए भी तैयार हूं. मुझे अपने बाल कटवाने में कोई दिक्कत नहीं है. 

तेजस्वी प्रकाश ने कहा, 'अगर कैरेक्टर की मांग हुई तो मैं बाल्ड लुक के लिए तैयार हूं, सिर का बाल मुंडवा दूंगी. मैं हमेशा कमिटेड होकर ही काम करती हूं. मैंने महसूस किया है कि लोग आजकल इससे बचने के लिए कई सारे उपाय कर लिए हैं.' 

वेट कम कर रही हैं तेजस्वीतेजस्वी प्रकाश अपने नए प्रोजेक्ट के लिए अपना वजन घटा रही हैं. बिग बॉस 15 के अलावा नागिन 6, खतरों के खिलाड़ी 10 और सेलिब्रेटी मास्टरशेफ जैसे शो में नजर आ चुकीं तेजस्वी प्रकाश नए प्रोजक्ट पर ध्यान लगाए हुए हैं. 

अपने हेयरकेयर के बारे में बात करते हुए तेजस्वी प्रकाश कहा कि उनका हेयरकेयर उनकी रुटीन का हिस्सा है. ये बहुत ही सिंपल है. इसमें ज्यादातर उनकी मां का हाथ है जिन्होंने उन्हें इस तरीके से बड़ा किया. बालों में चंपी मसाज करना वो नहीं भूलती हैं. इसके बाद मैंने आगे इसमें कई सारे प्रोसेस जोड़े हैं. प्रोपर हेयरवाश के बाद मैंने 5-10 मिनट के लिए हेयरमास्क लगाती हूं फिर उसपर सीरम अप्लाई करती हूं. 

पर्सनल लाइफ में तेजस्वी प्रकाश करण कुंद्रा को डेट कर रही हैं. करण कुंद्रा और तेजस्वी बिग बॉस में मिले थे और यहीं से उनके बीच प्यार की शुरुआत हुई थी. दोनों अभी भी साथ में हैं. हाल ही में वो एक एडवेंचर ट्रिप पर भी नजर आए थे.

ये भी पढ़ें- बिग बॉस 19 में एंट्री लेंगे दिव्यांका त्रिपाठी? एक्स शरद मल्होत्रा भी शो में आ सकते हैं नजर, एक्ट्रेस ने किया रिएक्ट