Karan Johar On Rakhi Sawant: फेमस फिल्म मेकर करण जौहर (Karan Johar) इन दिनों अपने सबसे चर्चित शो ‘कॉफी विद करण’ (Koffee With Karan) के सातवें सीजन के लिए लाइमलाइट में हैं. उनका शो हमेशा की तरह सुर्खियां बटोर रहा है. इस बीच करण जौहर अपने शो का प्रमोशन भी कर रहे हैं. हाल ही में, उन्होंने एक इंटरव्यू में राखी सावंत को सबसे ईमानदार सेलिब्रिटी बताया है.
'कॉफी विद करण 2' में आई थीं राखी सावंत
राखी सावंत साल 2007 में करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण 2’ (Koffee With Karan 2) में बतौर गेस्ट पहुंची थीं. उस वक्त राखी प्लास्टिक सर्जरी को लेकर काफी लाइमलाइट में रहा करती थीं. हाल ही में, ‘Peepingmoon’ को दिए एक इंटरव्यू में करण ने खुलासा किया है कि, जब उन्होंने राखी सावंत को अपने चैट शो में बुलाया था, तब सभी ने उनका मजाक बनाया था और कहा था कि, आप मजाक बनाने के लिए उन्हें शो पर बुला रहे हैं, लेकिन करण राखी से वाकई इंप्रेस थे.
करण जौहर ने राखी सावंत को बताया सबसे ईमानदार सेलिब्रिटी
करण जौहर ने कहा, “उस समय वह (राखी सावंत) एक सेंसेशन थीं. सब उनके बारे में बात कर रहे थे. वह स्पष्टवादी थीं और वह पहली ईमानदार हस्ती थीं, जो अस्तित्व में थीं. सबने कहा, 'क्या तुम उन्हें मजाक बनाने के लिए बुला रहे हो', मैंने कहा, 'नहीं, मुझे उनके दिमाग में बहुत दिलचस्पी है' और मैं अभी भी इंट्रेस्टेड हूं.”
राखी सांवत की फेमस लाइन से इंप्रेस हो गए थे करण जौहर
हिंदी सिनेमा के दिग्गज फिल्म मेकर करण जौहर ने राखी के उस स्टेटमेंट के बारे में भी बताया, जिसके बाद वह उनके कायल हो गए थे. उन्होंने कहा, “मुझे उनकी फेमस लाइन याद है 'जो भगवान नहीं देता, वो डॉक्टर देता है’ उसके बाद से ही सभी ने राखी को बहुत गंभीरता से लिया है. हर कोई अपने पड़ोसी डॉक्टर के पास गया है.”
यह भी पढ़ें