Kapil Sharma Show Fame Ali Asgar: 'द कपिल शर्मा शो' की दादी यानी अली असगर ने अपनी कॉमेडी से घर-घर में पहचान बनाई है. अली असगर के दादी वाले किरदार ने दर्शकों को खूब हंसाया है. आज भी एक्टर को लोग दादी के नाम से ज्यादा जानते है. अली ने कपिल शर्मा शो में साल 2013 से लेकर 2016 तक काम किया है. कपिल शर्मा शो में अली असगर ने टल्ली दादी का किरदार निभाया था. उनके रोल को काफी पसंद किया जाता था, उनका अचानक शो छोड़ना हर किसी को हैरान कर गया था. 

Continues below advertisement

'दादी' के रोल को फूहड़ बताने पर अली ने दिया जवाब

वहीं अब हाल ही में 'शक्तिमान' शो के पॉपुलर एक्टर मुकेश खन्ना ने अली असगर के दादी वाले किरदार को फूहड़ बता दिया. इस पर अली ने मुकेश खन्ना को जवाब देते हुए कहा कि, ये मेरी पर्सनल चॉइस है. इसलिए मैं कुछ नहीं कह सकता. लोग हमेशा पूछते हैं कि वे एक लड़के को लड़की क्यों बनाते हैं. मेरी समझ से इसका कारण यह है कि किसी की दादी मेरे जैसी नहीं होंगी. ना ही वह इतनी एनर्जी से भरपूर होगी.'

Continues below advertisement

अली ने आगे कहा कि, 'हमारी शूटिंग का समय बहुत कम होता है. हम दिन में दो एपिसोड शूट करने के बाद, बहुत देर रात में शूटिंग करते थे. गैग और इंटीग्रेशन होना ही था, इसलिए बहुत देर हो जाती थी. अब, इस सब में अगर आप एक एक्ट्रेस को दादी बनाते हैं तो उन्हें एक बूढ़ी महिला होने के नाते इतनी देर तक शूटिंग करने में मुश्किल होता.'

'क्या हीरोइनें रात भर काम नहीं करतीं?'

जब मुकेश खन्ना ने अली को टोकते हुए कहा, 'ये सही कारण नहीं है, क्या हीरोइनें रात भर काम नहीं करतीं?' अली ने कहा, 'मेरा दूसरा कारण ये है कि जब हम एक लड़के को महिला बनाते हैं तो ये अपने आप में कोई मौलिक किरदार नहीं होता है. इसलिए, हम बहुत सारी मस्ती कर सकते हैं. क्योंकि ये कोई किरदार मौलिक नहीं है, इसलिए नाराज होने की कोई बात नहीं है.'

बता दें कि अली 2013 से 2016 तक कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में दादी का किरदार निभाते थे. बाद में, वह 2016 से 2017 तक द कपिल शर्मा शो में नानी के रूप में लौटे. कपिल शर्मा के साथ अपने काम के दिनों को याद करते हुए एक्टर ने कहा, 'शो का आधार एक परिवार है जो ग्लैमर से भरपूर है. शो में हमने जितने भी किरदार निभाए हैं, किसी और का मजाक उड़ाने से पहले हम अपना मजाक उड़ाएंगे.' वहीं कपिल शर्मा ने हाल ही में नेटफ्लिक्स पर द ग्रेट इंडियन कपिल शो खत्म किया है. अली इसका हिस्सा नहीं थे. ये शो जल्द ही अपने दूसरे सीजन के साथ वापस आएगा.

 

यह भी पढ़ें: ग्रीस में रूमर्ड बॉयफ्रेंड संग वेकेशन एंजॉय करने के बाद मुंबई लौटीं Kriti Sanon, ब्लैक बैगी जिप ड्रेस में लगीं बेहद स्टाइलिश