नई दिल्ली: टीवी के सबसे सफल और लोकप्रिय कॉमेडियन कपिल शर्मा अब अकेले नहीं हैं. उन्होंने अब अपनी गर्लफ्रेंड का दीदार पूरी दुनिया को करा दिया है. कपिल न सिर्फ अपनी गर्लफ्रेंड से पूरी दुनिया को रू-ब-रू कराया है बल्कि सबके सामने उनसे अपने प्यार को स्वीकार भी कर लिया है.


हाँ यह सच है! 'द कपिल शर्मा शो' के होस्ट कपिल शर्मा रिलेशनशिप में हैं. अपने ट्विटर अकाउंट पर एक प्यारी तस्वीर को शेयर करते हुए कपिल ने कहा, ''मैं यह नहीं कहता कि ये मेरी बेटर हाफ हैं. बल्कि वो मुझे कंप्लीट करती हैं. लव यू गिनी. आप सभी कृपया इनका स्वागत करें... मैं इनसे बहुत प्यार करता हूं"


देखें ट्वीट


 


ऐसा लगता है कि जल्द ही कपिल और गिनी के घर शादी की घंटियां बजने वाली हैं. अलग-अलग रिपोर्टों के मुताबिक, गिनी जिनका असली नाम भावनीत चतुर्थ है, वो कपिल शर्मा की बचपन की दोस्त रही हैं और 'हंस बलिए' शो में भी दिखाई दे चुकीं हैं. इसके अलाव वह अपने पिता के बिजनेस में उनकी मदद करती हैं.