Kapil Sharma Biography : 'कॉमडी नाइट्स विद कपिल' से पहले कपिल ने कई लाफ्टर शोज़ किए, लेकिन जिस मुकाम पर आज वो हैं वह सिर्फ और सिर्फ अपनी मेहनत की वजह से हैं. एक वक्त वो भी था जब कपिल की लाइफ आसान नहीं थी. कपिल अमृतसर पंजाब की एक मिडिल क्लास फैमिली से आते हैं. उनका जन्म 2 अप्रेल 1981 को हुआ. 2007 में ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ ने उनकी किस्मत को बदलकर रख दिया. उनकी लाइफ को एक अलग ही दिशा दिखाई या यू कहें कि इस शो ने कपिल की किस्मत ही बदल दी. इस पर कपिल ने लोगों के साथ-साथ कई सेलिब्रिटिज़ को भी खूब हंसाया. बाकि कंटेस्टेंट की तरह कपिल ने भी इस शो को जीतने के लिए जी-जान लगा दिया. कपिल इस शो के विनर रहे.



कॉमेडी सर्कस
‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ के बाद कपिल ने ‘कॉमेडी सर्कस’ में पार्टिसिपेट किया. ये शो पूरे 6 सीजन चला. इस शो के दौरान कपिल की पाप्युलैरिटी काफी बढ़ गई. कपिल ने इस बीच 'झलक दिख लाजा' शो और कई अवॉर्ड शो भी होस्ट किए.


प्रोडक्शन हाउस 
तरक्की की सीढ़ी चढ़ रहे कपिल इतने कम में कहां मानने वाले थे. कपिल ने 2013 में ‘K9’ का प्रोडक्शन बनाया. इस प्रोडक्शन कंपनी के अंदर उन्होंने अपना खुद का शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ लांच किया. इस शो ने आते ही टेलिविजन पर धूम मचा दी. अब तो आलम ये है कि इस शो पर सेलेब्स खुद आते हैं अपनी फिल्म का प्रमोशन करने के लिए.



मुसीबत में पड़े कपिल
इस शो में कई कॉमेडियन थे, जो अपने किरदार में काफी फेमस हुए. जैसे कि सुनील ग्रोवर, जिन्होंने गुत्थी का किरदार निभाया. गुत्थी का ये किरदार इस शो की जान था, लेकिन किसी कारणवश सुनील ने बीच में उनका यह शो छोड़ दिया. लेकिन कपिल हार मानने वालों में से नहीं हैं उन्होंने हार नहीं मानी और रास्ते में आई हर मुश्किल को पार कर गए.


कपिल हुए फेमस 
कपिल की पाप्युलैरिटी टेलिविजन तक ही सीमित नहीं रही. कपिल को 2014 लोक सभा इलेक्शंस के दौरान दिल्ली इलेक्शन कमिशन का ब्रांड अंबैस्डर भी बनाया गया. कपिल की कामयाबी का सिलसिला यहां नहीं रुकने वाला था. 2015 में कपिल ने फिल्म किस किसको प्यार करूं से बॉलीवुड में डेब्यू किया. एक बार तो शो को होस्ट करने वाले कपिल खुद एक शो पर गेस्ट बनकर पहुंचे, ये शो था बिग बी का. कपिल बिग बी के शो 'केबीसी' पर गेस्ट बनकर पहुंचे. इसके बाद कपिल सेलिब्रिटी चैट शो ‘अनुपम खेर शो’ और ‘कॉफी विद करण’ पर भी बतौर गेस्ट नजर आए.



डाउनफॉल
इतनी पाप्युलैरिटी मिलने तक तो सब सही चल रहा था, लेकिन अचानक से कपिल का शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' विवादों में घिर गया. मजबूरन कपिल को ये शो बंद करना पड़ा. इसके बाद कपिल ने अपना शो कुछ टाइम बाद सोनी एंटरटेनमेंट टेलिविजन के साथ मिलकर शुरू किया. इस शो को कपिल ने एकदम नए कॉन्सेप्ट, नए किरदारों के साथ शुरू किया और इसे काफी अच्छा रिस्पांस भी मिला. इसके बाद कपिल यू ही सफलता की सीढ़ी चढ़ते चले गए.

कपिल ने सुनील ग्रोवर को फिर से अपने इस शो पर एक्सेप्ट किया और शो यूं ही चलता चला गया, लेकिन फिर एक दिन कपिल ने नशे की हालत में सुनील ग्रोवर से कुछ बदतमीज़ी की, जिसकी वजह से कपिल को इसका काफी खामियाजा भुगतना पड़ा. फिर से एक बार कपिल की गलती की वजह से उन्हें काफी भारी नुक्सान उठाना पड़ा और उनका शो बंद हो गया. यह कपिल के करयिर का सबसे बुरा समय था.


फिर से सुधरे हालात
सुनील ग्रोवर से गलत सलूक करने पर उनकी पूरी यूनीट उनसे खफा हो गई. कपिल का शो बंद हो चुका था और कपिल एक बार फिर से मुसीबत में दिन बीता रहे थे. ऐसे में कपिल की लाइफ में एक फरिश्ता आया जिसने कपिल की मदद की. यह फरिश्ता और कोई नहीं बल्कि बॉलीवुड दबंग सलमान खान थे. सलमान ने कपिल की तरफ मदद का हाथ बढ़ाया और कपिल के शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ को प्रोड्यूस किया. फिर धीरे-धीरे यह शो सबका फेवरेट हो गया.