कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो की मशहूर अदाकारा प्रत्यूषा बनर्जी अगर हमारे बीच मौजूद होतीं तो अपना 26वां जन्मदिन मना रही होती. प्रत्यूषा के जन्मदिन के मौके पर उनकी खास दोस्त ने उन्हें याद किया और उनके लिए दुआएं मांगी.

बालिका वधू सीरियल में 'आनंदी' के रूप में मशहूर 24 साल की प्रत्यूशा ने 1 अप्रैल 2016 को अपने फ्लैट में खुद को फांसी लगा ली थी.

टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी जो कि प्रत्यूषा को अपना बहुत अच्छी दोस्त बताती हैं, काम्या ने सोशल मीडीया पर प्रत्यूषा के साथ अपनी चंद पुरानी यादों शेयर की और कैप्शन में लिखा, "तू अभी भी है और हमेशा रहेगी...... #HappyBirthdayPratyusha

बता दें प्रत्युषा बनर्जी की आखिरी शॉर्ट फिल्म उनकी बेस्ट फ्रेंड काम्या पंजाबी रिलीज ने रिलीज की थी. काम्या इस फिल्म को प्रत्युषा की पहली डेथ एनिवर्सरी पर बीते साल एक अप्रैल को ऑनलाइन रिलीज किया. इस शॉर्ट फिल्म का नाम है 'हम कुछ कह ना सके'.

शायद ये आखिरी शॉर्ट फिल्म है जो सुसाइड से करीब डेढ़ महीने पहले प्रत्युषा बनर्जी ने शूट किया था. इस फिल्म में प्रत्युषा मुख्य भूमिका में हैं और इसमें उनकी असली जिंदगी की एक झलक भी देखने को मिलेगी. ये फिल्म दिल टूटने और डिप्रेशन को लेकर बनाई गई है.