काम्या पंजाबी टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं. काम्या की प्रोफेशनल लाइफ काफी अच्छी रही है, लेकिन पर्सनल लाइफ में उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है. हालांकि, काम्या ने 2020 में दिल्ली के डॉक्टर शलभ डांग संग दूसरी शादी की और अब वो अपनी मैरिड लाइफ में बेहद खुश हैं.

काम्या का जन्म 13 अगस्त 1979 में मुंबई में हुआ था. काम्या ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी. उसके बाद उन्हें 'श्श्श्श्..कोई है' में देखा गया. इसके बाद उन्हें कई शोज में देखा गया. लेकिन काम्या को पॉपुलैरिटी मिली 'बनूं मैं तेरी दुल्हन' में सिंदूरा की नेगेटिव भूमिका निभाकर.

एक बार टूट चुकी है काम्या की शादी

काम्या के निभाए गए रोल की तरह ही उनकी लव लाइफ भी खूब चर्चा में रही. एक वक्त ऐसा था जब काम्या को ये है मोहब्बतें फेम करण पटेल से प्यार हो गया था. हालांकि, इससे पहले काम्या की एक शादी टूट चुकी थी. करण से काम्या की मुलाकात 'सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग' के सेट पर हुई थी.

करण ने दिया था धोखा

काम्या 'सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग' में एक टीम की मालकिन थीं और करण उनकी टीम का हिस्सा थे. जल्द ही दोनों में दोस्ती हुई और फिर प्यार हो गया. हालांकि, Koimoi के अनुसार कुछ वक्त बाद काम्या को पता चला कि करण उन्हें धोखा दे रहे हैं. उसके बाद एक्ट्रेस ने उनसे ब्रेकअप कर लिया.

काम्या में रखी थी पार्टी

हालांकि, 2015 में करण ने काम्या की टीम से निकलकर अपनी 'सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग' टीम को किसी और टीम में बदल दिया. उसके बाद काम्या ने अपनी टीम जयपुर राज जोशीले के लिए एक पार्टी रखी थी, जिसमें करण ने शामिल होने का मन बनाया. क्योंकि पहले वो इसी टीम में थे.

करण ने किया था हंगामा

Koimoi के अनुसार काम्या की उस पार्टी में करण नशे में धुत होकर पहुंचे थे और काफी हंगामा किया था. उनके गुस्से को देख हर कोई हैरान रह गया था. उस दौरान उन्होंने काम्या से माफी भी मांगी थी. हालांकि, काम्या ने उन्हें माफ किया था या नहीं ये किसी को नहीं पता.

करण पटेल संग अफेयर से पहले काम्या पंजाबी ने 2003 में बंटी नेगी संग शादी की थी. हालांकि, शादी के 10 साल बाद 2013 में उनका तलाक हो गया. इस शादी से काम्या की एक बेटी भी है. काम्या ने बताया था कि उन्हें अपनी पहली शादी में काफी दर्द झेलना पड़ा था. बता दें करण को काम्या ने 4 साल डेट किया था और ब्रेकअप के बाद वो डिप्रेशन में चली गई थीं.

ये भी पढ़ें:-Anupama Spoiler: तोषू को राखी बांधने से इंकार करेगी राखी, इन धमाकेदार ट्विस्ट से बदलेगी 'अनुपमा' की कहानी