टीवी एक्ट्रेस ​​काम्या पंजाबी पूल में डुबकी लगाकर सर्दियों में भी गर्मी का एहसास दिलाया है. एक्ट्रेस ने अपने चाहने वालों के बीच अपनी एक वीडियो को शेयर किया है. जिसमें वह अपने पति के साथ नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने बिकिनी में वीडियो को शेयर फैंस को चौंका दिया है. काम्या पंजाबी टीवी की एक अहम हस्तियों में हैं और राजनीति में भी सक्रिय हैं. हाल ही में उन्हें राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा के दौरान नजर आईं.

  


यहां देखें वीडियो






फैंस इस वीडियो में एक्ट्रेस की तारीफ कर रहे हैं और कमेंट सेक्शन में फायर और दिल वाली इमोजी शेयर कर रहे हैं.


एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो शलभ से साथ शादी करने से पहले वह कथित तौर पर बिग बॉस 10 के विजेता मनवीर गुर्जर के साथ रिलेशनशिप में थी. मनवीर गुर्जर शो में आम आदमी कंटेस्टेंट के रूप में आए थे. दरअसल, रिपोर्ट्स के मुताबिक काम्या, मनवीर और एकता कपूर की बॉक्स क्रिकेट लीग में जयपुर जोशीले टीम के मैनेजर भारत-बांग्लादेश व्हीलचेयर क्रिकेट सीरीज 2018 में एक चैरिटी मैच के लिए साथ नजर आए थे.


इन टीवी शो में किया काम


काम्या ने कई लोकप्रिय टीवी शो जैसे कहता है दिल, पिया का घर, अस्तित्व ... एक प्रेम कहानी, वो रहने वाली महलों की, बनू मैं तेरी दुल्हन, मर्यादा: लेकिन कब तक?, डोली अरमानो की आदि में एक्टिंग की.  वह बिग बॉस के सातवें सीजन का हिस्सा रह चुकी हैं. 


काम्या पंजाबी की अपने एक्स पति बंटी नेगी से एक बेटी है.  बिग बॉस के घर में एंट्री करने से एक महीने पहले दोनों ने तलाक के लिए अर्जी दी थी.  बाद में उनका नाम ये है मोहब्बतें के अभिनेता करण पटेल से जोड़ा गया, लेकिन उनका अफेयर ज्यादा समय तक नहीं चल सका और करण पटेल ने अंकिता भार्गव के साथ शादी कर ली. 


यह भी पढ़ें- Sa Re Ga Ma Pa Little Champs 9 Winner: 9 साल की जेटशेन दोहना ने जीती 'सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स' की ट्रॉफी, मिली इतने लाख की प्राइज मनी