नई दिल्ली: टीवी धारावाहिकों में नकारात्मक किरदार निभाने के लिए जानी जाने वाली अभिनेत्री काम्या पंजाबी ने रियलिटी शो 'बिग बॉस-10' के प्रतिभागी रहे मनवीर गुर्जर को डेट करने की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है.


एक कार्यक्रम  में पहुंची काम्या ने इस बारे में पूछे जाने पर कहा, "देखिए, लोग सोचते हैं कि काम्या पंजाबी एक मजाक बन गई है क्योंकि उसका नाम उसके हर दोस्त के साथ जोड़ा जाता है. तो, हालांकि मैं इस दुनिया में किसी को सफाई देना पसंद नहीं करती लेकिन जैसा कि आप (मीडिया) हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा हैं, तो मैं कहना चाहती हूं कि वह मेरे एक बेहद अच्छे दोस्त हैं, तो लिंक-अप की अफवाहों से हमारी दोस्ती नहीं टूटेगी और मेरे और मनवीर के बीच ऐसा कुछ नहीं होगा, जिसे करने की कोशिश आप लोग कर रहे हैं. इसलिए, मैं आप सबसे अनुरोध करती हूं कि मेरा नाम उनके साथ नहीं जोड़ें. आप लोग अच्छी तरह से जानते हैं कि काम्या पंजाबी बहुत बिंदास है, तो जब भी मुझे प्यार होगा, मैं आपको जरूर बताऊंगी."




पिछले साल एक पार्टी में मुलाकात होने के बाद मनवीर और काम्या में बहुत अच्छी दोस्ती हो गई थी. फिलहाल काम्या टीवी शो 'शक्ति-अस्तित्व के एहसास की' में दमदार किरदार में नजर आ रही हैं. अभी कुछ दिन पहले ही काम्या पंजाबी को मनवीर की बर्थडे पार्टी में देखा गया था. दोनों इस दौरान एक दूसरे के काफी नजदीक नजर आए थे.