काम्या पंजाबी टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक मानी जाती हैं. काम्या अपनी एक्टिंग के साथ-साथ निजी जिंदगी को लेकर भी हमेशा चर्चा में छाई रहती हैं. रिपोर्ट के अनुसार काम्या ने अपनी पर्सनल लाइफ में काफी मुश्किलों का सामना किया है. एक्ट्रेस ने 2003 में बंटी नेगी संग सात फेरे लिए थे.
हालांकि, शादी के एक साल बाद ही दोनों के रिश्ते में दरार आने लगी थी, फिर भी एक्ट्रेस ने शादी नहीं तोड़ी. काम्या ने 10 साल तक इस रिश्ते को खींचती रहीं और आखिरकार 2013 में उन्होंने तलाक ले दिया. एक बार तो काम्या इतनी परेशान हो गई थीं कि वो बेड रेस्ट में पति को छोड़कर भाग गई थीं.
करण पटेल ने दिया था धोखा
काम्या ने बंटी से तलाक के बाद करण पटेल को 4 साल तक डेट किया था. लेकिन, जब काम्या को करण के धोखे के बारे में पता चला तो उन्होंने ब्रेकअप कर लिया. जब काम्या ने करण से ब्रेकअप किया था, उसके चार दिन बात ही एक्टर ने शादी की घोषणा कर दी.
शलभ डांग संग की थी शादी
काम्या पंजाबी इस खबर से बुरी तरह टूट गई थीं, उन्हें मूव ऑन करने में ढाई साल लग गए थे. उसके बाद काम्या की लाइफ में शलभ डांग की एंट्री हुई. एक्ट्रेस ने 2020 में 10 फरवरी को शलभ डांग के संग शादी कर ली. अब काम्या अपनी मैरिड लाइफ में बेहद खुश हैं और शादीशुदा जिंदगी को एंजॉय कर रही हैं.
ब्रेकअप से हुआ था बुरा हाल
काम्या ने खुद कहा था कि करण पटेल संग ब्रेकअप के बाद नॉर्मल लाइफ शुरू करने में मुझे ढाई साल लग गए थे. मेरी लाइफ में ढाई साल बाद वो मौका आया जब मैंने खुद से प्यार करना शुरू किया. आज भी काम्या उस ब्रेकअप को याद कर सिहर जाती हैं. एक्ट्रेस ने कहा था कि ब्रेकअप के बाद तो मैं एक शेल के अंदर चली गई थी.
डिप्रेशन में चली गई थी एक्ट्रेस
उस दौरान ना तो मैं कुछ खाती थी और ना ही सोती थी. कुछ भी करने का मेरा मन नहीं होता था. उस दौरान मैं डिप्रेशन में थी और मेरी काउंसलिंग भी चल रही थी. काम्या ने अपने पति शलभ को लेकर कहा कि उन्होंने मुझे मैं जैसी हूं वैसे ही स्वीकार किया. वो मुझे बहुत ही ज्यादा प्यार करते हैं और बुहत इज्जत करते हैं. मेरी लाइफ में शलभ की एंट्री हुई तो धीरे-धीरे सारा डर भाग गया.