Bigg Boss 13: बिग बॉस 13 की शुरुआत से ही सिद्धार्श शुक्ला और रश्मि देसाई की लड़ाई काफी सुर्खियों में हैं. मंगलवार को टेलीकास्ट हुए एपिसोड में एक बार फिर से सिद्धार्थ और रश्मि के बीत तेज लड़ाई देखने को मिली. अब इस पर फिल्म मेकर कमाल राशिद खान (केआके) ने रश्मि को सपोर्ट किया है. इसके लिए केआरके ने कुछ ट्वीट किए हैं.

किचन ड्यूटी को लेकर छिड़ी रश्मि और सिद्धार्थ की बहस में केआरके ने रिएक्ट करते हुए शुक्ला जी ठीक से पेश आने की नसीहत दी है. केआके ने लिखा, "आज सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस 13 के विलेन बन गए हैं. वो रश्मि देसाई पर बिना किसी वजह से अटैक कर रहे हैं. रश्मि उनकी एक्स गर्लफ्रेंड थीं इसलिए सिद्धार्थ को ताउम्र उनकी इज्जत करनी चाहिए. सिद्धार्थ को रश्मि की बाहरी दुनिया के बारे में बात नहीं करनी चाहिए."

इसके बाद केआरके ने एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा, "मैं सिद्धार्थ शुक्ला से बस एक ही बात कहना चाहता हूं. डियर शुक्ला, अगर आपने किसी लड़की को डेट किया है, चाहे एक दिन के लिए ही सही, आपको उसकी जिंदगीभर इज्जत करनी चाहिए, अगर आप रियल मैन हो तो."

दिलचस्प बात ये है कि जहां केआके इस मामले में सिद्धार्थ को नसीहत दे रहे हैं तो वहीं वो सिद्धार्थ को इस सीजन का विनर भी मानते हैं. बीते एपिसोड में सिद्धार्थ-असीम की लड़ाई हुई थी. इस लड़ाई पर तो केआरके ने कुछ नहीं कहा, लेकिन उन्होंने ये जरूर माना कि सिद्धार्थ बिग बॉस का शो चला रहे हैं. जैसे की सलमान खान भी वीकेंड का वार में कह चुके हैं कि हर कोई सिद्धार्थ को ही टार्गेट कर रहा है ऐसे में सिद्धार्थ ही इस शो को चला रहे हैं.

केआरके ने ट्वीट कर लिखा- एक बात साफ कर दूं दोबारा, जो भी हो लेकिन सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस चला रहा है उस आखिरी दिन तक जब तक वो ट्रॉफी ना जीत ले. बता दें कि केआरके अपने फिल्म रिव्यू के लिए काफी मशहूर हैं इसके साथ ही अक्सर विवादित कमेंट करने के कारण भी केआरके खूब लाइमलाइट में रहते हैं.

Tanhaji का ट्रेलर लॉन्च, Ajay Devgan और Saif Ali Khan ने बतायी अपने किरदारों की खासियत