Kabhi Kabhie Ittefaq Sey: गुनगुन को नौकरी देगा अरमान, गुस्सा छोड़ आकृति के सपोर्ट में उतरेगा युग
Kabhi Kabhie Ittefaq Sey Next Episode: शो के अगले एपिसोड में युग खुद को दोषी महसूस करेगा. वह सोचेगा कि उसने हमेशा आकृति को चोट पहुंचाने की कोशिश की है.

Kabhi Kabhie Ittefaq Sey Spoiler Alert: स्टारप्लस का नया शो 'कभी कभी इत्तेफाक से (Kabhi Kabhie Ittefaq Sey Show) इस समय दर्शकों का फेवरेट शो बना हुआ है. यह शो अपने अतरंगी कॉन्सेप्ट के कारण काफी लोकप्रिय हो रहा है. शो की कहानी 90 के दशक की यादें ताजा करती है. वहीं शो में संगीत और क्रिकेट प्रेमी परिवार दिखाया गया है. यह शो स्टार जलशा के बंगाली शो 'खोरकुटो (Khorkuto)' का रीमेक है. शो के अपकमिंग एपिसोड में एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है.
कभी-कभी इत्तेफाक से (Kabhi Kabhie Ittefaq Sey) शो के अगले एपिसोड में मजेदार मोड़ आने वाला है. इसमें अरमान (Armaan), गुनगुन (Gungun) को एक नौकरी की पेशकश करता है और उसे अपने चैनल में शामिल होने के लिए कहता है. फिर क्या गुनगन (Gungun) इसके लिए मान जाती है. शो में आने वाले ट्विस्ट यही खत्म नहीं होते.
शो में अनुभव की मौत हो चुकी है. इससे पूरा परिवार दुखी है. शो के लीड स्टार अरमान और गुनगुन ऊपर आते हैं और अनुभव (Anubhav) को मारने वाले रणविजय को पकड़ लेते हैं. उसके बाद जब अरमान उसे इंटरव्यू देने के लिए कहता है तो वह मान जाती है. यहां शो में तीसरा कैरेक्टर युग भी मजेदार है. युग पहले से ही गुनगुन को गलत समझने लगा है और क्योंकि वह सोचता है कि गुनगुन उससे काफी आगे बढ़ गई है.
View this post on Instagram
युग (Yug) और अंकित (Ankit) को लगता है कि गुनगुन ने सब प्रचार के लिए सब कुछ किया है. हालांकि गोलू इस प्रचार वाली बात पर विश्वास नहीं करता लेकिन युग और अंकित उसे ऐसा मानने पर जोर देने लगते हैं.
शो के अगले एपिसोड में युग खुद को दोषी महसूस करेगा. वह सोचेगा कि उसने हमेशा आकृति को चोट पहुंचाने की कोशिश की है. वह उसके खिलाफ खड़े होने पर खुद को कोसेगा. शो के अगले एपिसोड में युग आकृति की मदद करने और उसे सपोर्ट करने का फैसला लेगा. अब देखना ये है कि शो में अरमान और गुनगुन की कहानी क्या मोड़ लेती है?
कभी-कभी इत्तेफाक से एक फैमिली ड्रामा शो है. शो में परिवार के दवाब में आकर गुनगुन जैसी मॉडर्न लड़की की शादी अनुभव जैसे सादा लड़के से कर दी जाती है. शो में गुनगुन का रोल येशा रघानी (Yesha Rughani) प्ले कर रही हैं. वहीं अनुभव के किरदार में मनन जोशी (Manan Joshi) हैं. शो दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है.
Anupamaa Next Episode: अड़ियल बेटी से परेशान हुई अनुपमा, अधिक संग शादी करने पाखी रचेगी ये प्रपंच
Source: IOCL























