टीवी अदाकारा जूही परमार ने हाल ही में उनके पति सचिन श्रॉफ से तलाक लिया है. जी टीवी के सीरियल 'कुमकुम एक प्यारा सा बंधन' में अहम किरदार निभाने वाली जूही और सचिन करीब 8 साल तक साथ रहे. अपने पति से अलग होने के बाद अदाकारा अकेले ही अपनी बेटी को संभाल रही हैं.
अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू के दौरान जूही अपनी बेटी से संबंधों को लेकर भावुक हो गईं. इस इंटरव्यू में जूही ने तलाक और सिंगल पैरेंट होने पर खुलकर बातचीत की. इसके अलावा उन्होंने इस इंटरव्यू में यह भी बताया कि तलाक के बाद उनकी 5 साल की बेटी समायरा का क्या रिएक्शन था.
अपनी बेटी का रिएक्शन बताते हुए उन्होंने कहा, "बच्चे बहुत ज़्यादा नेचुरल होते हैं, जैसे ही कुछ हो रहा होता है वह बिना बताए ही समझ जाते हैं. ये दौर काफी मुश्किल रहा लेकिन मैं किस्मत वाली हूं कि समायरा इतनी समझदार है, उसने कभी भी मुझसे इस बारे में बहुत सारे सवाल नहीं पूछे.''
जूही से जब यह पूछा गया कि अपने पिता से अलग होते वक्त समायरा मानसिक रूप से कितनी तैयार थी, तो उन्होंने बताया, ''तैयारी जैसी कोई चीज़ नहीं थी. बच्चे नेचुरल होते हैं और वो सब चीज़ें आसानी से समझ जाते हैं.''
सिंगल पैरेंटिंग के बारे में उन्होंने कहा कि इसमें कई चुनौतियां हैं, लेकिन उनके लिए समायरा ही सब कुछ है. उनके दिन की शुरुआत से लेकर दिन का अंत सब समायरा के साथ में ही होता है. जब वो सेट पर होती हैं तो वो शायद किसी भी मां के जैसे ही ये जानना चाहती हैं कि समायरा क्या कर रही होगी, उसने खाना खाया होगा या नहीं खाया होगा.
ये पूछे जाने पर कि सिंगल पैरेंट होना कठिन है या नहीं, तो जूही बताया, "बेशक ये आसान नहीं होता, इसकी अपनी कुछ चुनौतियां है लेकिन बीते दो सालों से यही मेरी सच्चाई है. अकेली मां होने के चलते आपको दोगुना ध्यान, दोगुना प्यार और दोगुनी ज़िम्मेदारियां भी मिलती हैं- अंत में इसका असर मिला जुला है" जूही ने आगे कहा कि आपको जानकर हैरानी होगी कि भगवान ने महिलाओं को इतना मजबूत बनाया है और वो खुशनसीब हैं कि उन्हें इतना सपोर्ट करने वाले माता पिता और दोस्त मिले हैं.
बता दें कि 2009 में जूही और सचिन ने शादी की थी और 25 जुलाई, 2018 को उनका तलाक हो गया. तलाक के बाद जूही को उनकी बेटी समायरा की पूरी ज़िम्मेदारी मिली थी. जूही ने कलर्स टीवी के सबसे मशहूर रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 5 में भी हिस्सा लिया था. इसके अलावा वह कई मशहूर टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी हैं.