Jhalak Dikhla Jaa: डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा 11 लगातार सुर्खियां बटोर रहा है. लोग शो को पसंद कर रहे हैं. शो लंबे समय बाद छोटे पर्दे पर आया है और फैंस इसे पहले की तरह प्यार कर रहे हैं. इस बार अरशद वारसी, मलाइका अरोड़ा और फराह खान शो में जज की भूमिका में हैं. 


सबको लगा झटका


झलक दिखला जा 11 से हाल में ही एक्टर विवेक दाहिया बाहर हुए. इससे लोगों को खासकर विवेक के फैंस को तगड़ा झटका लगा. शो से बाहर होने के चलते उनके फैंस ने मेकर्स को भी आड़े हाथ लिया. कई लोगों को लगता था कि विवेक का शो से एलिमिनेशन अनफेयर था. विवेक ने शो से बाहर होने की कहानी बयां की और साथ ही उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी का इस बारे में क्या रिएक्शन था. 


नहीं हो रहा था एलिमिनेशन पर यकीन
एक न्यूज वेबसाइट से बातचीत करते हुए झलक दिखला जा के कंटेस्टेंट विवेक ने कहा कि जब एलिमिनेशन हुआ तो वो कमेंट्स नहीं सुन रहे थे. फाइनल मोमेंट्स पर स्टेज पर सबकुछ ब्लरी थी. 


उन्होंने कहा- मैं दिव्यांका के लिए परेशान था क्योंकि वो शादी स्पेशल एपिसोड था. जब नंबर आए तो विवेक ने सभी को हग किया और चले गए. विवेक एलिमिनेशन के लिए तैयार नहीं थे. उन्होंने कहा कि मेरी फैमिली भी इसके लिए तैयार नहीं थी. मैं इस शो के लिए डबल शिफ्ट कर रहा था. उन्होंने कहा कि इस ब्रेक के लिए उन्होंने लंबा इंतजार किया और ये एक अच्छा अवसर था. मुझे खुद को साबित करना था. 


दिव्यांका के सामने खूब रोए
जब वो घर पहुंचे तो वहां सिर्फ दिव्यांका ही थीं. वो उन्हें घर के एक कोने में ले गए और लगातार रोने लगे. वो कभी ऐसे नहीं रोए थे. विवेक ने कहा कि उन्हें इससे पहले तक अपने इमोशनल कंट्रोल पर प्राउड था. 


विवेक के ब्रेकडाउन से टेंशन में आ गई थीं दिव्यांका
अपने ब्रेकडाउन के बारे में बात करते हुए विवेक ने दिव्यांका के रिएक्शन के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा कि दिव्यांका काफी परेशान हो गई थीं और वो किसी तरह उन्हें शांत करने में लगी थी. चाहती थीं कि उन्हें दर्द से मुक्ति मिल जाए. इसके बाद एक्टर ने कहा कि उन्हें एक-दो दिन लगेगा फिर वो ठीक हो जाएंगे. 


उन्होंने कहा- ये मेरे लिए रॉकस्टार वाला हर्टब्रेक था. काफी दर्दभरा. मैं इसके लिए तैयार नहीं था. ऐसा लग रहा था कि रोड एक्सीडेंट हो गया है. मैं अच्छी स्पीड के साथ चल रहा था और अचानक किसी कार ने आकर मुझे हिट कर दिया. सबकुछ वहीं खत्म हो गया. 


ये भी पढ़ें- Happy New Year 2024: नए साल पर महेश बाबू ने किया पत्नी नम्रता को किस, रोमांटिक फोटो शेयर कर लिखा- 'हैप्पी न्यू ईयर'