Shoaib Ibrahim Reaction: डांस रियलिटी शो झलक दिखाला 11 काफी खबरों में रहा. सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर मनीषा रानी शो की विनर बनीं. मनीषा ने वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी और बहुत कम समय में ही अपने डांस से जजेस और फैंस को इंप्रेस किया. मनीषा रानी ने शो की ट्रॉफी अपने नाम की. मनीषा ने शो जीतने के बाद अपनी ट्रॉफी शोएब इब्राहिम को डेडिकेट की थी. मनीषा ने टॉप 5 फाइनलिस्ट की फोटो शेयर करते हुए सभी की तारीफ की थी.


अब शोएब ने मनीषा के इस पोस्ट पर रिएक्ट किया है. शोएब ने मनीषा की पोस्ट को री-शेयर करते हुए लिखा- आप भी हीरो हैं. सही मायने में सबके दिलों पर राज करने वाली मनीषा रानी. दिल से बहुत बहुत मुबारक एक बार फिर. जीत एंजॉय करो.


मनीषा ने लिखी थी ये पोस्ट
बता दें कि मनीषा ने पोस्ट कर लिखा था- 'विनर भले ही हम बने हैं पर इस ट्रॉफी पर हम 5 फाइनलिस्ट का हक है. क्योंकि यहां तक आने के लिए हम सभी ने बहुत मेहनत की है. बस फर्क इतना है कि ऑडियंस ने किसी को थोड़ा ज्यादा सपोर्ट किया. वर्ना डांसिंग में सब के स्कोर अच्छे थे. सब ने अपने टैलेंट से जजेस का और जनता का दिल जीता. शोएब आप तो हीरो हैं. आप बेस्ट डांसर हैं, बेस्ट एक्टर और सबके दिलों पर राज करते हैं.'


शोएब इब्राहिम इन दिनों दुबई में एंजॉय कर रहे हैं. वो फैमिली के साथ घूमने के लिए गए हैं. शो हारने के बाद शोएब ने व्लॉग शेयर करते हुए कहा था कि उन्हें खुशी है कि वो टॉप 3 में पहुंचे. शो नहीं जीत पाए, कोई बात नहीं. हार-जीत लगी रहती है. वहीं शोएब की पत्नी दीपिका को रोते हुए देखा गया था. दीपिका को शोएब के शो न जीतने का बहुत अफसोस हुआ था.


मनीषा रानी की बात करें तो उन्होंने टिक टॉक से अपनी जर्नी शुरू की थी. उन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री में भी काम किया. मनीषा को बिग बॉस ओटीटी 2 में भी देखा गया था.


ये भी पढ़ें- इस बच्चे को 5 साल की उम्र में मिला था नेशनल अवॉर्ड, बॉलीवुड से लेकर मराठी सिनेमा में कमाया खूब नाम, पहचाना क्या?