Jhalak Dikhhla Jaa 11: डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा 11 फिलहाल टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है. शो को लेकर काफी बज है. कंटेस्टेंट्स अपनी-अपनी डांस परफॉर्मेंस से सभी को इंप्रेस करने में लगे हैं. हाल ही में उर्वशी ढोलकिया का प्रोमो सामने आया. उर्वशी की ये डांस परफॉर्मेंस फराह खान को पसंद नहीं आती है. वहीं मलाइका अरोड़ा का उर्वशी के डांस को लेकर अलग प्वॉइंट ऑफ व्यू होता है.


फराह खान को पसंद नहीं आया उर्वशी का डांस
उर्वशी ढोलकिया का एक प्रोमो सामने आया है. इस प्रोमो में वो दो दिल मिल रहे हैं पर डांस करती नजर आ रही हैं. इस परफॉर्मेंस को देखने के बाद मलाइका और फराह खान के बीच डिफरेंसेस आ जाते हैं.


इस परफॉर्मेंस के बाद फराह खान कहती हैं- मुझे आज का एक्ट थोड़ा निराशाजनक रहा. वहीं मलाइका कहती हैं कि इस बार उर्वशी ने डांस किया है. फिर फराह कहती हैं- शायद मैंने और मलाइका ने दो अलग एक्ट देखे हैं. वहीं जजेस के कमेंट्स के बाद उर्वशी इमोशनल हो जाती हैं और रोने लगती हैं. 



ये कंटेस्टेंट्स आ रहे हैं शो में नजर


बता दें कि झलक दिखला जा में इस बार विवेक दहिया, शोएब इब्राहिम,शिव ठाकरे, अंजलि, तनिषा मुखर्जी, आमिर अली जैसे कंटेस्टेंट्स नजर आ रहे हैं. सभी शो में अपना बेस्ट देने की कोशिश में लगे हैं. शो को गौहर खान और ऋत्विक धनजानी होस्ट कर रहे हैं. वहीं फराह खान, मलाइका अरोड़ा और अरशद वारसी जजेस हैं.


उर्वशी के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें पुष्पा इम्पॉसिबल, नागिन 6, नच बलिए 9, तू आशिकी, किचन चैम्पियन 5, कसौटी जिंदगी की, शक्तिमान, मेहंदी तेरे नाम की, कहीं तो होगा जैसे शोज कर चुकी हैं. उर्वशी को कोमोलिका के रोल से नेम-फेम मिला था. वो कसौटी जिंदगी की में इस रोल को प्ले करती दिखी थीं.


ये भी पढ़ें- Dipika Kakar ने अपने लाडले बेटे Ruhaan के लिए घर में बनाया है एक खास कॉर्नर, अपने हाथों से बनी चीजों ये किया है तैयार