Jhalak Dikhhla Jaa 11: टेलीविजन शो 'झलक दिखला जा' 11 के कंटेस्टेंट शिव ठाकरे भले ही इस शो में विनर न बने हों. लेकिन शो से बाहर निकलने के बाद से शिव ठाकरे अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं. लेकिन इस बार शिव ठाकरे ने कुछ ऐसा किया है जिसे देखकर लोग हैरान हो रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो वायरल हो रहा है. चलिए आगे खबर में जानते हैं कि शिव ठाकरे ने आखिर किया क्या है.
वीडियो में क्या है खासदरअसल 2 मार्च को शिव ठाकरे ने अपने पर्सनल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की थी. इस इंस्टाग्राम स्टोरी में शिव ठाकरे ने कई सारे वीडियो शेयर किए हैं. अगर बारी-बारी से हर एक वीडियो को देखा जाए तो हर वीडियो आपको खास लगेगा. सबसे पहले वीडियो का शुरुआत होती है शिव ठाकरे से जो कि कुछ बच्चों के संग अपनी कार बैठ कर मस्ती करते हुए दिख रहे हैं.
इसके बाद सीरीज वीडियो में शिव ठाकरे इन गरीब बच्चों को अपनी कार में लॉन्ग ड्राइव पर ले जाते हैं. जहां पर बच्चे ग्लास रूफ का आनंद उठाते हैं. फिर शुरु होती है बच्चों की मेले वाली सैर. वीडियो में पूरी जिम्मेदारी के साथ शिव ठाकरे हर एक बच्चे का ख्याल रखते दिख रहे है. इन सभी को वीडियो में एक भी सेकेंड ऐसा नहीं है जब 1 भी बच्चे के चेहरे से मुस्कान गायब हुई हो. शिव ठाकरे का यही इमोशनल जेस्चर उनके फैंस को पसंद आ रहा है. सोशल मीडिया पर फैंस कह रहे हैं 'हमारा असली विनर तो यही है'.
संघर्षों से भरा रहा शिव ठाकरे का सफरबात करें शिव ठाकरे की अब तक की टेलीविजन जर्नी तो शव ठाकरे ने अपनी मेहनत के बल पर टीवी की दुनिया में अपनी पहचान बनाई है. हालांकि शिव ठाकरे का ये सफर आसान नहीं रहा है. संघर्षों से भरे हुए इस सफर में कभी शिव ठाकरे को सड़क पर दूध बेचाना पड़ा तो कभी घरों में अखबार बांटने पड़े. शिव ठाकरे खुद भी मुंबई की साधारण सी चॉल में रहा करते थे. आज उनकी बदली हुई जिंदगी को देखकर लाखों लोग उनसे मोटिवेट होते हैं.