Jhalak Dikhhla Jaa 10 Promo: सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा 10’ (Jhalak Dikhhla Jaa 10) यूं तो अक्सर कंटेस्टेंट्स के डांस मूव्स और जजेस के एक्सपेशन व फन के चलते सुर्खियों में रहता है, लेकिन इस बार इसके लाइमलाइट में आने की वजह कुछ और है, क्योंकि ‘झलक दिखला जा 10’ के अपकमिंग एपिसोड में तंजानिया के रहने वाले किली पॉल (Kili Paul) झलक के मंच पर आग लगाने आने वाले हैं. किली पॉल एक सोशल मीडिया सेंसेशन हैं, जिन्हें बॉलीवुड सॉन्ग पर रील्स बनाने के लिए जाना जाता है.


किली पॉल ने माधुरी दीक्षित के लिए गाया गाना


किली पॉल भले ही तंजानिया के रहने वाले हैं, लेकिन जिस तरह वह बॉलीवुड के आइकॉनिक सॉन्ग्स पर रील बनाते हैं, वह सोशल मीडिया पर ट्रेंड करता है. वह इन दिनों भारत दौरे पर हैं और ‘झलक दिखला जा 10’ के मंच पर उनका स्वागत किया गया. किली पॉल ने झलक के मंच पर आते ही जज माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के लिए अपने प्यार का इजहार किया और कहा कि, वह उनसे मिलना चाहते थे. यही नहीं, किली पॉल ने ‘शेरशाह’ फिल्म का गाना ‘रातां लंबिया’ भी माधुरी दीक्षित के लिए गाया और स्टेज पर दोनों ने परफॉर्म भी किया. किली पॉल ने ये भी बताया कि, माधुरी दीक्षित उनकी फेवरेट हैं.






माधुरी दीक्षित के साथ किया डांस


‘झलक दिखला जा 10’ के अपकमिंग एपिसोड का एक और प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें किली पॉल को ‘अंजाम’ फिल्म के गाने ‘चने के खेत’ पर डांस करते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में किली पॉल को अपने ट्रेडिशनल लुक में देखा जा सकता है. वहीं, माधुरी दीक्षित पीच साड़ी में कमाल की लग रही हैं.






इन कंटेस्टेंट्स की वाइल्ड कार्ड एंट्री


झलक के मंच पर धीरज धूपर की छुट्टी हो गई है और अब दो कंटेस्टेंट्स की वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई है. ये कंटेस्टेंट्स श्रीति झा (Sriti Jha) और निशांत भट्ट (Nishant Bhat) हैं, जो ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ में नजर आ चुके हैं. वहीं, अपकमिंग एपिसोड में किली पॉल को झलक में देखने का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें


Bigg Boss 16: इस वजह से बिग बॉस हाउस में परेशान हुईं सुंबुल तौकीर, रोते हुए बोलीं- मैं अब रुलाऊंगी...


Abdu Rozik ने Tina Dutta से कही दिल की बात, धीरे-धीरे दोनों के बीच बढ़ रही है दोस्ती