Jhalak Dikhhla Jaa 10: सेलिब्रिटी डांस रिएलिटी शो ‘झलक दिखला जा 10’ अपने आखिरी पड़ाव में है. सभी कंटेस्टेंट्स शो की ट्रॉफी हासिल करने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं. स्टंट करने से लेकर जबरदस्त डांस मूव्स तक, कंटेस्टेंट्स अपने परफॉर्मेंस से स्टेज पर आग लगा रहे हैं. शो की मजबूत कंटेस्टेंट्स में से एक रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) भी हैं. रुबीना ने अभी तक ऐसे-ऐसे डांस किए हैं, जिसे देख जजेस ही नहीं बल्कि फैंस भी हैरान हैं. वह यूं तो बहुत गजब का डांस कर रही हैं, लेकिन हाल ही में वह ऊप्स मोमेंट का शिकार हो गईं.


ऊप्स मोमेंट का शिकार हुईं रुबीना दिलैक


दरअसल, झलक के मंच पर रुबीना दिलैक वॉर्डरोब मालफंक्शन (Wardrobe Malfunction) का शिकार हो गईं. वह अपने कोरियोग्राफर पार्टनर सनम जौहर (Sanam Johar) के साथ स्टेज पर फुल एनर्जी पैक परफॉर्मेंस दे रही थीं. उन्होंने ‘प्यार दो’ और ‘आग बई’ पर शानदार डांस किया. हालांकि, इस दौरान कुछ ऐसा हुआ, जिसने सभी का ध्यान खींच लिया. रुबीना दिलैक ने डांस के लिए ड्रेस के साथ एक केप पहनी थी, जो परफॉर्मेंस के दौरान अचानक फट गई.


रुबीना दिलैक ने ऐसे किया मैनेज


रुबीना दिलैक के साथ हुए इस ऊप्स मोमेंट को देख कंटेस्टेंट और जजेस भी हैरान रह गए, लेकिन सराहनीय बात ये थी कि, रुबीना दिलैक और सनम ने अपने डांस को बीच में छोड़ा नहीं, बल्कि पूरे जोश के साथ इसे कंप्लीट किया. जजेस ने उनके इस जज्बे को सराहा भी. बता दें कि, इससे पहले भी नीति टेलर वॉर्डरोब मालफंक्शन का शिकार हुई थीं. डांस के दौरान वह गिर गई थीं. चूंकि उस वक्त नॉमिनेशन नहीं हुआ था तो नीति बच गई थीं.






झलक दिखला जा 10 के कंटेस्टेंट्स


नोरा फतेही (Nora Fatehi), करण जौहर (Karan Johar) और माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के द्वारा जज किए जाने वाले ‘झलक दिखला जा 10’ (Jhalak Dikhhla Jaa 10) का जल्द ही फिनाले आने वाला है. गशमीर महाजनी (Gashmeer Mahajani) को फिनाले का टिकट मिल गया है. अब नीति टेलर, रुबीना दिलैक, निया शर्मा, गुंजन, फैसल शेख, निशांत भट्ट और सृति झा फिनाले में पहुंचने की जद्दोजहद कर रही हैं.


यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: पैसे के लिए जुहू बीच पर नाचे साजिद खान, अर्चना गौतम से तगड़ी लड़ाई में क्यों बोली ये बात?