Jennifer Mistry Reaction: एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा के प्रोड्यूसर असित मोदी पर कई संगीन आरोप लगाए थे. जेनिफर ने सेक्सुअल और मेंटल हैरेसमेंट के आरोप लगाए थे. उन्होंने शो के मेकर के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई थी. हाल ही में मुंबई पुलिस ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा के मेकर असित मोदी,ऑपरेशन हेड सोहेल रमानी और कार्यकारी निर्माता जतिन बजाज के खिलाफ मामला दर्ज किया.


अब जेनिफर ने कहा है कि अगर असित मोदी माफी मांग लेते हैं तो वो फिर उन्हें कोई दिक्कत नहीं है.


जेनिफर बोलीं-बहुत ब्लेम गेम किया है


हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए जेनिफर ने कहा, 'पहले यही लग रहा था कि इतना टाइम क्यों लग रहा है. असित ने मेरे नोटिस का रिप्लाई किया. बहुत ब्लेम गेम किया है. उन्होंने दावा किया है कि मैंने नशे में मेल को-स्टार्स के साथ लड़ाई की. क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि मैं मर्दों के साथ लड़ूंगी? मानती हूं कि कभी-कभी मैं ड्रिंक करती हूं. लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि मैं शराब पी कर लड़ाई करती हूं. उन्होंने मनगढ़ंत बातें की हैं. उन्होंने कहा कि उनकी तरफ से कोई भी भेदभाव नहीं था और वो पूरी टीम के लिए फादर फिगर हैं.' 
  
बता दें कि जेनिफर शो में मिसेज रोशन सोढ़ी का रोल निभा रही थीं. बीच में कुछ सालों के लिए दिलखुश रिपोर्टर ने उन्हें रिप्लेस किया था. हालांकि, फिर बाद में दिलखुश ने शो छोड़ दिया और जेनिफर की री-एंट्री हुई.  
 
इस बारे में जेनिफर ने बताया कि असित ने ये आरोप लगाया है कि दिलखुश प्रेग्नेंट थी और ये बात मुझे पता चल गई थी तो मैंने इस बात का फायदा उठाया और शो में वापस आ गई. अगर ऐसा था तो उन लोगों ने मुझे शो पर वापस लिया क्यों था? और तो और दिलखुश उस वक्त प्रेग्नेंट नहीं थी. मैं लगातार उसके टच में हूं. अब तो और भी एक्टर्स सामने आ रहे हैं फिर भी वो एक ही चीज बोल रहे हैं. उन्हें समझ कैसे नहीं आ रहा है.


'शांति से खत्म करना चाहती हूं मामला'


आगे उन्होंने कहा, 'मैं इस चीज को बड़ा नहीं करना चाहती. मुझे उम्मीद है कि वो समझेंगे, मैं इसे शांति से खत्म करना चाहती हूं. और अगर वो माफी मांग लेते हैं और स्वीकार कर लेते हैं कि मैंने जो कहा वो उन्होंने किया है, तो मुझे कोई दिक्कत नहीं है. मैं जो भी कह रही हूं मेरे पास उसके सबूत हैं, जो मैं कोर्ट में दूंगी.' 


ये भी पढ़ें- ‘गुम है...' शो में अब नहीं दिखाई देंगे 'मोहित चव्हाण', Vihan Verma बोले- 'मैं 23 की उम्र में 50 साल का नहीं...'