Kaun Banega Crorepati 14 Latest Promo: बॉलीवुड के सुपरस्टार और महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) कौन बनेगा करोड़पति सीजन 14 होस्ट कर रहे हैं. वह लगातार 22 साल से इस शो से जुड़े हुए हैं. इस साल 11 अक्टूबर को मेगास्टार 80 साल के होने वाले हैं. बिग बी का ये 80वां जन्मदिन (Amitabh Bachchan Birthday) केबीसी 14 के मंच पर धूमधाम से मनाया जाएगा. इस दौरान केबीसी 14 (KBC 14) के मेकर्स ने शो में एक सरप्राइज प्लान किया है और उनकी पत्नी जया बच्चन (Jaya Bachchan) और बेटे अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) भी लेटेस्ट एपिसोड में शामिल होंगे. इस एपिसोड के कई प्रोमो जारी हो चुके हैं जिनमें कभी बिग-बी इमोशनल होते दिख रहे हैं तो कभी पत्नी जया के सवालों में फंसे नजर आ रहे हैं. हाल ही में जारी लेटेस्ट प्रोमो में जया बच्चन, अमिताभ बच्चन से उन्के लिए कभी रोमांटिक फूल और खत न भेजने पर सवाल उठा रही हैं.
पत्नी के सवाल पर बुरे फंसे केबीसी होस्ट‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ (Kaun Banega Crorepati 14) के सेट पर जया और अभिषेक हॉटसीट पर बैठे नजर आ रहे हैं. इस दौरान जया बच्चन अमिताभ बच्चन से एक जरूरी सवाल पूछती हैं जिसे सुनकर बिग बी के सकपका जाते हैं. वह पूछती हैं कि, मैंने सुना है देखा तो है नहीं, लेकिन सुना है कि ये जिस कंटेस्टेंट से ये प्रभावित होते हैं या उनकी बातों से, तो उन्हें फूल भेजते हैं और खत लिखकर भेजते हैं. मैं आपको बता दूं ऐसा कभी कुछ मुझे तो नहीं भेजा है, इतना कहकर एक्ट्रेस बिग बी की तरफ सवालिया नजरों से देखने लगती हैं और पूछती हैं बोलिए भेजते हैं न?
बेटे अभिषेक ने किया मां को सपोर्टजया के सवाल पर बिग बी बुरी तरह फंसे नजर आते हैं. वह जवाब देने से बचकर कहते हैं कि शो की सारी बातें अब सार्वजनिक हो रही हैं, ये गलत है. इतने में अभिषेक तपाक से मां जया बच्चन को सपोर्ट करते हुए बोलत हैं, नहीं बिल्कुल सही है, अभी तो देखिए आगे-आगे होता है क्या.
KBC 14 के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो सोनी टीवी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस प्रोमो को देख फैंस की एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है. केबीसी के मंच पर बिग बी का जन्मदिन काफी धूमधाम से मनाया जाने वाला है. देखते हैं बच्चन परिवार के और सदस्य भी इसमें शामिल होते हैं या नहीं ?