Amitabh Bachchan Show KBC: कौन बनेगा करोड़पति शो आज भी हर भारतीय के दिल में एक खास जगह रखता है. बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने इस शो को होस्ट करके फैंस के दिल में खास जगह बनाई है. हालांकि कई लोगों को नहीं पता है कि बिग बी की पत्नी जया बच्चन नहीं चाहती थी कि एक्टर कौन बनेगा करोड़पति शो को होस्ट करें. 


जया बच्चन नहीं चाहती थीं कि अमिताभ बच्चन होस्ट करें केबीसी


बता दें कि अमिताभ बच्चन को अच्छे किरदार नहीं मिल रहे थे और वह फिल्म इंडस्ट्री में उन दिनों काफी स्ट्रगल कर रहे थे, यही वजह थी कि उन्होंने गेम शो, कौन बनेगा करोड़पति के साथ टेलीविजन की ओर रुख करने का फैसला किया था. जब शो का कॉन्सेप्ट अमिताभ बच्चन को समझाया गया तो वह इसके लिए राजी हो गए क्योंकि इस शो को होस्ट करने के लिए उन्हें अच्छी खासी रकम मिली थी.


इसके पीछे ये थी बड़ी वजह


उन दिनों लोग टीवी इंडस्ट्री को फिल्मों के सामने बहुत छोटा माध्यम मानते थे. हालांकि, बहुत से लोग ही नहीं, यहां तक कि अमिताभ बच्चन की पत्नी जया बच्चन भी टेलीविजन में काम करने के उनके फैसले के बारे में खुश नहीं थीं. एक इंटरव्यू में जया बच्चन ने उस समय को याद किया जब उनके पति अमिताभ बच्चन अपने अभिनय करियर के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे थे.



जया ने अपने स्ट्रगल समय के बारे में बात की और बताया कि कैसे अमित को कौन बनेगा करोड़पति होस्ट करने का ऑफर मिला. लेकिन जया बच्चन बिग बी के फैसले के साथ नहीं थीं क्योंकि उन्हें लगा था कि इससे एक एक्टर के रूप में उनका कद छोटा हो जाएगा.


केबीसी के एक एपिसोड में अमिताभ ने अपने बुरे दौर के दौरान गेम शो में काम करने के अपने फैसले के बारे में बात की और बताया कि उन्होंने पैसा क्यों कमाया. उन्होंने कहा था 'हमारी अपनी कुछ परिस्थितयां ऐसी थी के मुझे लगा के फिल्मों में काम जो है वो मिल नहीं रहा था'. 


 


यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17: अंकिता लोखंडे और मनारा चोपड़ा पर जमकर बरसे Karan Johar, प्रियंका चोपड़ा की बहन को बताया पाखंडी