Sargun Mehta Bond With Husband Ravi Dubey: एक्ट्रेस सरगुन मेहता इन दिनों पंजाबी फिल्म 'जट नू चुड़ैल टाकरी' के प्रमोशन में बिजी हैं. फिल्म 15 मार्च को रिलीज हो रही है. फिल्म प्रमोशन के दौरान सरगुन ने पति रवि दुबे को लेकर बात की. 


बता दें कि रवि दुबे और सरगुन मेहता की शादी 2013 में हुई थी. दोनों एक-दूजे के साथ स्ट्रॉन्ग बॉन्ड शेयर करते हैं. उनकी केमिस्ट्री फैंस को भी इंस्पायर करती है. शादी के इतने साल बाद भी उनके बीच के स्ट्रॉन्ग बॉन्ड के पीछे क्या फॉर्मूला है. इसके बारे में बात करते हुए सरगुन ने रिएक्ट किया है.


'निगेटिव चीजों को किया इग्नोर'


रवि संग अपने खूबसूरत रिश्ते को लेकर सरगुन ने कहा- 'मुझे लगता है कि हमारे अंदर निभाने की एक चाह है. हम चाहते हैं कि हमारे पार्टनर के साथ चीजें अच्छे से चलती रहें. इसीलिए हम उनकी निगेटिव चीजें, कुछ उनकी बुराइयां को इग्नोर कर देते हैं. हम उसको रिश्ते पर भारी नहीं पड़ने देते. इसके अलावा कोई और रूल नहीं है. ऐसे तो सब बुरे हैं, सब अच्छे हैं. पर वो जिंदगीभर नहीं रहती है. अपने बुरे वक्त में सब बुरा बिहेव करते हैं और सब अपने अच्छे वक्त में बहुत अच्छे से बिहेव करते हैं. आपको उस पार्टनर के साथ लाइफटाइम के लिए रहना, इसकी चाह होनी चाहिए.' 


रवि और सरगुन टीवी के स्टार कपल हैं. रवि की एक्टिंग फैंस को काफी पसंद आती है. वहीं सरगुन टीवी इंडस्ट्री छोड़ पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की तरफ मूव कर गई हैं, जहां उन्हें बेशुमार सफलता मिली और वो पंजाबी सुपरस्टार बन गई हैं.   


मालूम हो कि रवि और सरगुन साथ में मिलकर प्रोडेक्शन हाउस भी चलाते हैं. उनके प्रोडेक्शन हाउस के शो जैसे उडारियां काफी फेमस हुए. रवि और सरगुन को पिछली बार साथ में एक म्यूजिक वीडियो में देखा गया था. उनका सॉन्ग 'वे हानियां' काफी ट्रेंड रहा. सॉन्ग में दोनों रोमांस करते नजर आए. गाने को 4 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं


ये भी पढ़ें- Munmun Dutta Engagement: टप्पू संग सगाई की खबरों से इनकार के बाद 'बबीता जी 'ने शेयर किया पहला पोस्ट, लिखा- 'अपनी बेस्ट जिंदगी जी रही हूं'