Mona Singh Transformation: ग्लैमर वर्ल्ड में खुद की पहचान बनाए रखने के लिए एक्ट्रेस का फिट और खूबसूरत दिखना बेहद जरूरी है. ऐसे में हर कोई आज फिटनेस पर खास ध्यान दे रहा है. इस रिपोर्ट में हम आपको ‘जस्सी जैसी कोई नहीं' में ‘जस्सी' का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस मोना सिहं से मिलवा रहे हैं. जो इन दिनों अपनी एक्टिंग से ज्यादा जबरदस्त बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर चर्चा में हैं.
मोना सिंह ने 6 महीने में घटाया 15 किलो वजन
दरअसल मोना सिंह ने हाल ही में अपना 15 किलो वजन कम किया है. एक्ट्रेस ये वजन 6 महीने की कड़ी मेहनत से घटाया है. एक्ट्रेस ने बताया कि खुद को फिट करने के लिए उन्होंने जिम छोड़कर योगा करना शुरू किया. इससे उनकी बॉडी में काफी बदलाव आया. इसके अलावा उन्होंने वेट लॉस के लिए कुछ दिन उपवास भी किया था.
एक्ट्रेस ने किया डाइट में बदलाव
मोना सिंह ने योगा के अलावा अपने खाने में बहुत सारा प्रोटीन और फाइबर शामिल किया. ये भी वेट लॉस में खूब मदद करता है. एक्ट्रेस को फिट देख फैंस भी सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ करते हैं. हर कोई ‘जस्सी’ की तस्वीरों पर प्यार लुटाता नजर आता है. मोना सिंह आज सिर्फ टीवी इंडस्ट्री का ही नहीं बल्कि बॉलीवुड का भी फेमस चेहरा है. जो ‘थ्री इडियट्स’ समेत कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.
इस सीरीज को लेकर चर्चा में हैं एक्ट्रेस
बता दें कि मोना सिंह इन दिनों जासूसी थ्रिलर सीरीज 'मिस्त्री' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. इस सीरीज में एक्ट्रेस के साथ राम कपूर नजर आएंगे. सीरीज का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. ये 27 जून को JioCinema पर स्ट्रीम होगी. सीरीज का दोनों स्टार्स के फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. एक्टर राम कपूर ने भी खुद को अब फैट से फिट कर लिया है.
ये भी पढ़ें -
‘फेम सिर चढ़ गया है’, योग डे पर टीम ने उतारे नुसरत भरूचा के जूते, यूजर्स ने लगाई जमकर फटकार