Janhvi Kapoor Reveals About Her Jealous To Other Stars: जाह्नवी कपूर और वरुण धवन की फिल्म बवाल आ रही है. ऐसे में अपनी फिल्म के प्रमोशन में दोनों जमकर लगे हुए हैं. हाल ही में जब जाह्नवी अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंची थीं तब उनके मुंह से खुद को लेकर एक सच्चाई निकल गई. 

जाह्नवी कपूर के मुंह से निकला सच?|बॉलीवुड में तमाम सितारे एक दूसरे के अच्छे दोस्त  बनने का दावा करते हैं, वहीं ऐसा भी हो सकता है कि जब किसी एक स्टार को बेहतर फिल्म मिलती है तो दूसरा स्टार इस बात को पचाने में थोड़ा वक्त जरूर लेता होगा. इस बारे में हाल ही में जाह्नवी कपूर ने खुलकर बात की. जाह्नवी अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए आई थीं ऐसे में उन्होंने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में कहा कि वो ढेर सारी फिल्मों में काम करना चाहती हैं. उन्होंने कहा- 'मुझे काम चाहिए, मुझे कई स्टार्स की फिल्में छीनने का मन कर रहा है.' जाह्नवी ने आगे कहा- 'अलग-अलग स्टार्स को जो अलग-अलग एक्सपीरियंस मिलते हैं, नए-नए डायरेक्टर्स के साथ काम करने का मौका मिलता है. आई थिंक मुझे उससे बहुत जलन होती है.'

जाह्नवी कपूर को लेकर वरुण धवन ने किया खुलासा!वरुण ने कहा- मैं जाह्नवी  जितना जानता हूं उसके लिए बहुत पापड़ बेलने पड़ेंगे जो  उनसे प्यार करेगा.बहुत मुश्किल है उनके साथ, इस पर जाह्नवी ने पूछा क्या मेरे साथ क्या? ऐसे में वरुण ने साफ किया-मतलब जो भी आपसे प्यार में पड़ेगा उसके लिए. उसे आपको खुश रखने में बड़ी मुश्किलें आएंगी. बता दें, वरुण धवन और जाह्ववी कपूर की फिल्म बवाल 21 जुलाई को ओटीटी पर रिलीज हो रही है. फिल्म बवाल को अमोजन प्राइम पर देखा जा सकेगा.

ये भी पढ़ें:  Barsatein: रेयांश और अराधना की लव हेट स्टोरी में कुछ तो है अलग बात!जो पसंद कर रहे फैंस, हेटर्स को इस वजह से नहीं भा रहा शो?