Imran Khan With Lekha Washington: बॉलीवुड एक्टर इमरान खान ने अपनी पहली फिल्म ‘जाने तू या जाने ना’ से अपने फैंस का दिल जीत लिया था. इमरान ने कई फिल्में की लेकिन एक्टर अब काफी लंबे समय से स्क्रीन से गायब हैं. पिछले काफी समय से वह सोशल मीडिया से भी दूर हैं. पिछले साल वह अपनी पत्नी अवंतिका मलिक से अलग होने के लिए खबरों में छाए हुए थे. वहीं इमरान खान को आमिर खान की बेटी इरा खान की इंगेजमेंट में भी स्पॉट किया गया था. हाल ही में इमरान खान को साउथ एक्ट्रेस लेखा वाशिंगटन के साथ स्पॉट किया गया. दोनों हाथों में हाथ डाले नजर आए.
साउथ एक्ट्रेस लेखा वाशिंगटन संग नजर आए इमरान खानदरअसल, इमरान खान 5 फरवरी को साउथ एक्ट्रेस लेखा वाशिंगटन के साथ नजर आए. पैप्स द्वारा शेयर किए गए वीडियो में इमरान ब्लैक टी-शर्ट और ब्लू जींस में सुपर कूल लग रहे थे वहीं लेखा प्रिंटेड ड्रेस में काफी खूबसूरत लग रही थीं. भीड़ के बीच से गुजरते हुए दोनों एक दूसरे का हाथ पकड़े हुए नजर आए. दोनों एक दूसरे की कंपनी में काफी हैप्पी और वाइब्रेंट लग रहे थे.
इमरान खान ने कई फिल्मों में की थी शानदार एक्टिंगइमरान खान ने 2008 की हिट फिल्म 'जाने तू... या जाने ना' से बॉलीवुज में डेब्यू किया था. उन्हें आखिरी बार 2015 की फिल्म ‘कट्टी बट्टी’ में देखा गया था. उन्होंने पिछले साल की शॉर्ट फिल्म मिशन मार्स: कीप वॉकिंग इंडिया के साथ डायरेक्शन में अपनी शुरुआत की थी. अपने एक्टिंग करियर में, इमरान ने ‘एक मैं और एक तू’, ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा’, ‘गोरी तेरे प्यार में’, ‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’ और ‘देल्ही बेली’ जैसी कुछ फिल्मों में शानदार परफॉर्मेंस दी थी. खबरे हैं कि इमरान ने एक्टिंग छोड़ दी है और वे फिल्मों की राइटिंग और डायरेक्शन पर अब फोकस कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:-आखिर क्यों शाहरुख खान ने खुद को मान लिया था 'गे', कहा था- 'मैं जिन भी हीरोइनों के साथ...'