Fahmaan Khan Was Abused By Director: फहमान खान टीवी इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. आजकल वह खुद से 18 साल बड़ी श्वेता तिवारी के साथ अफेयर को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. अभिनेता ने इमली जैसे टीवी शो से घर-घर में पहचान बनाई है. हाल ही में अभिनेता ने टीवी शो इश्क में मरजावां के दौरान काम करने के अपने एक्सपीरियंस का खुलासा किया है. उन्होंने याद किया कि ठीक से एक्टिंग न आने के चलते सेट पर उनके साथ दुर्व्यवहार किया जाता था. 

फहमान की एक्टिंग से खुश नहीं थे निर्देशकटीवी शो इश्क में मरजावां में अर्जुन बिजलानी और निया शर्मा भी नजर आए थे. इस शो में फहमान सीबीआई अधिकारी रणधीर खुराना की भूमिका निभाते थे. पिंकविला की मानें तो फहमान ने बताया कि निर्देशक उनकी एक्टिंग से खुश नहीं रहते थे, इसलिए उनके साथ सेट पर बुरे तरीके से व्यवहार भी किया गया था. अभिनेता ने कहा, ‘जब मैं इश्क में मरजावां कर रहा था तो कुछ लोग मेरे मुंह पर आकर कहते थे कि मैं बहुत खराब एक्टिंग करता हूं, तब निर्देशक ने मुझे बहुत गालियां दीं’. 

सबके सामने गालियां देते थे निर्देशकअभिनेता ने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि एक बार उन्हें एक घंटे में 8 पेज लंबी स्क्रिप्ट याद करने के लिए कहा गया था. हालांकि, जब वह ऐसा नहीं कर सके, तो निर्देशक ने उन्हें सबके सामने गालियां दीं. एक्टर बोले, ‘मैं यह सोचकर पागल हो गया था कि मैं इतने कम समय में यह सब कैसे याद कर पाऊंगा. जब सात-आठ टेक हो गए तो निर्देशक ने कहा किसको लेकर आया है यार? लाइन तक याद नहीं होती और फिर 2-3 गाली बकी उसने. मैं अपने कमरे में वापस गया, खुद को थप्पड़ मारा और फिर से इसे करने का फैसला किया. इसके बाद मैंने स्क्रिप्ट उठाई और आखिरकार उसे किया’. 

इस शो से की थी एक्टिंग करियर की शुरुआतफहमान खान ने 2015 के शो ‘ये वादा रहा’ में एक कैमियो के साथ अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने 2018 में कुंडली भाग्य में एक स्पेशल भूमिका निभाई. हालांकि, इमली में आर्यन सिंह राठौर की भूमिका निभाने के बाद वह मशहूर हुए. वहीं फहमान को आखिरी बार एकता कपूर के ‘प्यार के सात वचन धरमपत्नी’ में देखा गया था. शो ने टीआरपी चार्ट पर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और सिर्फ एक साल में ऑफ-एयर हो गया. फहमान खान फिलहाल कृष्णा मोहिनी में नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें: इस हसीना ने SRK की फिल्म से किया था डेब्यू, नेशनल अवॉर्ड भी जीता, बॉलीवुड छोड़ अब चला रही सैलून, जानें कौन हैं ये