Ishita-Vatsal Son Naamkaran Ceremony: 'दृश्यम' एक्ट्रेस इशिता दत्ता और उनके एक्टर पति वत्सल सेठ हाल ही में बेटे के पेरेंट्स बने हैं. फिलहाल ये कपल अपने नन्हें प्रिंस के साथ पेरेंटिंग एंजॉय कर रहे हैं. इसी के इशिता और वत्सल अपने लाडले से जुड़े हर अपडेट भी फैंस के साथ शेयर कर रहे हैं. इन सबके बीच अब कपल ने अपने बेटे के नाम का खुलासा भी कर दिया है. चलिए जानते हैं इशिता और वत्सल ने अपने लिटिट मंचकिन का क्या नाम रखा है.


इशिता और वत्सल सेठ ने अपने बेबी बॉय का नामकरण किया
इशिता दत्ता और वत्सल सेठ ने हाल ही में अपने नन्हे प्रिंस की नामकरण सेरेमनी होस्ट की थी. इशिता ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर नामकरण फंक्शन का वीडियो शेयर किया है. वीडियो में कपल ट्रेडिशनल गुजराती रीति-रिवाज फॉलो करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में, इशिता अपने बच्चे को लेकर हॉल में जाती है जहां उन्होंने फंक्शन ऑर्गेनाइज किया था और वे घर की अन्य महिलाओं द्वारा कपड़े के झूले में अपने बेटे को लेटा देती हैं.


इस दौरान घर की बुजुर्ग महिलाएं इशिता और वत्सल के न्यू बॉर्न बेबी बॉय को झूले में झूलाती हैं और गुजराती परंपराओं के अनुसार, बड़ी बहन या बच्चे की बुआ लोक गीत 'होली जोड़ी पीपल पान' गाकर बच्चे का नाम रखती हैं.


इशिता और वत्सल ने अपने बेटे का क्या नाम रखा है?






बता दें कि इशिता और वत्सल सेठ के घर 20 जुलाई को खुशियों ने दस्तक दी थी और इस कपल ने अपने बेटे का वेलकम किया था. इसके बाद इंस्टाग्राम पर इशिता और वत्सल ने अपने फैंस और दोस्तों के साथ इस गुड न्यूज को शेयर किया था.


ये भी पढ़ें: Jailer Box office collection: रजनीकांत की फिल्म करेगी बंपर कमाई, ये आंकड़े Sunny Deol और Akshay Kumar की नींद उड़ा देंगे