टीवी एक्ट्रेस ईशा मालवीय ‘बिग बॉस 17’ के बाद लगातार अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. दरअसल शो में एक्ट्रेस के उनके एक्स बॉयफ्रेंड अभिषेक कुमार के खूब पंगे हुए थे. जिसके बाद दोनों पर्सनली कभी साथ नजर नहीं आए. लेकिन अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक्ट्रेस अभिषेक संग कार में बैठी दिखी. वीडियो खासा वायरल भी हो रहा है.

एक्स बॉयफ्रेंड अभिषेक संग दिखीं ईशा

ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार का ये वीडियो Instant Bollywood ने अपने इंस्टाग्राम पेज भी शेयर किया है. वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया कि, ‘रुकिए... क्या हमारे कैमरों ने बिग बॉस की पसंदीदा जोड़ी, अभिषेक और ईशा मालवीय को फिर से साथ देखा? सिर्फ़ एक इत्तेफ़ाक या फिर से डेट कर रहे हैं?’

मीडिया को देख अपसेट हुईं ईशा मालवीय

पैपराजी जहां इस एक्स कपल को देखकर काफी खुश दिखे. वहीं ईशा और अभिषेक ने जैसे ही मीडिया को देखा, उनके चेहरे की हवाईयां उड़ गई. दोनों पैप्स को देख अपना चेहरा छुपाने लगे. दोनों ने पैपराजी से कोई बातचीत नहीं की और बिना गाड़ी रोके तुरंत वहां से निकल गए. अब दोनों का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.  

इस शो में साथ नजर आए थे ईशा-अभिषेक

बता दें कि ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार ने टीवी शो ‘उड़ारियां’ में कसाथ काम किया था. तब दोनों एक-दूसरे को जेट कर रहे थे. लेकिन कुछ वक्त बाद उनका ब्रेकअप हो गया. वहीं ब्रेकअप के बाद दोनों ‘बिग बॉस 17’ में साथ नजर आए. उस वक्त ईशा एक्टर समर्थ जुरैल को डेट कर रही थी. जो शो में वाइल्डकार्ड पहुंचे थे. उनकी एंट्री के बाद तीनों के बीच खूब झगड़े हुए थे. हालांकि अब समर्थ से भी ईशा नाता तोड़ चुकी हैं. ईशा से अलग होकर अभिषेक और समर्थ अच्छे दोस्त बन गए. दोनों ने एकसाथ ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ भी किया.

ये भी पढ़ें -

Mahavatar Narsimha Collection: सिर्फ 4 दिन में बजट का 5 गुना कमा चुकी है फिल्म, बनी सबसे ज्यादा कमाई वाली एनिमेटेड मूवी