Isha Malviya On Samarth Jurel: बिग बॉस 17 में ईशा मालवीय और समर्थ जुरेल की जोड़ी देखने को मिली थी. समर्थ ने वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी. जिसके बाद से ये कपल घर में कभी लड़ते तो कभी रोमांटिक होते नजर आते थे.  मगर इनके पेरेंट्स को इनका रिश्ता पसंद नहीं था. फैमिली वीक में जब दोनों के परिवारवाले आए थे तो इनके रिश्ते को लेकर किसी ने बात नहीं की थी. बिग बॉस के बाद से ईशा और समर्थ साथ में बहुत कम नजर आते हैं. जिसकी वजह से इनके ब्रेकअप की खबरें सामने आने लगी थीं. ब्रेकअप की खबरों पर तो समर्थ-ईशा ने चुप्पी तोड़ दी थी  लेकिन अब बताया है कि दोनों मिलते क्यों नहीं हैं.


ईशा और समर्थ हाल ही में डांस दीवाने 4 में गए थे. ईशा और समर्थ दोनों शो में साथ में पहुंचे थे. जहां दोनों ने पैपराजी के लिए पोज भी दिए और दोनों काफी मस्ती करते हुए भी नजर आ रहे थे. इस दौरान पैपराजी ने ईशा और समर्थ से पूछ लिया कि आप दोनों मिलते क्यों नहीं हो.


ईशा ने किया खुलासा
पैपराजी के इस जोड़ी की तारीफ करने के बाद ईशा और समर्थ ने उन्हें शुक्रिया कहा. उसके बाद ईशा ने कहा- 'बिग बॉस के बाद से घर पर अभी थोड़ा गर्म माहौल चल रहा है. जिसकी वजह से वो नहीं मिलते हैं.' समर्थ ने आगे कहा- ये नहीं मिलती है, मैं तो मिलना चाहता हूं. क्या करें समय नहीं है.






फैंस ने किए कमेंट
ईशा और समर्थ के इस वीडियो पर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा- दोनों साथ में अच्छे लगते हैं. वहीं दूसरे ने लिखा- सभी मुश्किलों को इनका प्यार पार कर लेगा. ईशा और समर्थ साथ में प्यारे लगते हैं. एक ने लिखा- प्यारी जोड़ी.


बता दें हाल ही में वैलेंटाइन डे के मौके पर समर्थ ने एक पोस्ट शेयर किया था जिसके बाद से फैंस को लगने लगा था कि इस कपल का ब्रेकअप हो गया है.


ये भी पढ़ें: Shah Rukh Khan के संघर्ष भरे दिनों में Rituraj Singh ने दिया था साथ,तस्वीरों में देखें दोनों की बॉन्डिंग