Isha Elvish Video Viral: बिग बॉस 17 में नजर आईं एक्ट्रेस ईशा मालविया ने इस शो में काफी सुर्खियां बटोरी. सलमान खान के शो में ईशा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी लाइमलाइट रहीं. हाल ही में ईशा ने यूट्यूबर एल्विश यादव के साथ अपना वीडियो शेयर कर सभी को चौंका दिया है. वीडियो में दोनों रोमांस करते नजर आ रहे हैं.


एल्विश यादव संग रोमांस करती नजर आईं ईशा मालविया


इंस्टाग्राम पर एल्विश यादव और ईशा मालविया ने एक वीडियो शेयर की है. जिसमें दोनों को बीच पर हाथों में हाथ डाले चलते देखा जा सकता है. वीडियो शेयर करते हुए एल्विश ने कैप्शन में लिखा- वक्त के बदले से दिल कहां बदलते हैं. आप से मोहब्बत थी, आप से मोहब्बत हैं. वीडियो में एल्विश और ईशा समुंद्र किनारे वॉक करते हुए नजर आ रहे हैं. 






 


हाथों में हाथ डाले हुए एल्विश और ईशा दोनों काफी प्यारे दिखाई दे रहे हैं. एल्विश और ईशा के वीडियो पर कमेंट करते हुए कई यूजर्स नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- 'सिस्टम अब पागल हो गया है', दूसरे यूजर ने वीडियो देख लिखा- 'ईशा का असली बॉयफ्रेंड कौन है', इसके अलावा कुछ यूजर्स उनकी जोड़ी को पसंद करते हुए नजर आए हैं.


जानकारी के लिए बता दें कि ईशा का एक गाना 'वे पगला है' हाल ही में रिलीज हुआ था. गाने को लोगों को तरफ से काफी पसंद किया गया था. ईशा ने इस गाने को लेकर कई रील्स बनाई है. ऐसे में एल्विश के साथ भी उन्होंने रील बनाई है.


 


यह भी पढ़ें: Anupamaa Spoiler: मां-बाप की मौत के बाद शादी के लिए अनुज को ब्लैकमेल करेगी श्रुति, पाखी की सच्चाई का होगा खुलासा