नई दिल्ली: चंद्रकांता की कहानी एक जैसी होगी, लेकिन इसके किरदार के लिए दो अलग-अलग एक्ट्रेस होंगी! ऐसी बातें आपको थोड़ी हैरान जरूर करती है कि हम आपको क्या बता रहे हैं?


तो... जैसा आप जानते हैं कि मशहूर टीवी एक्ट्रेस क्रितिका कामरा लाइफ ओके के सीरियल 'चंद्रकांता-प्रेम या पहेली' में 'चंद्रकांता' की भूमिका निभा रही हैं. लेकिन कलर्स टीवी के लिए भी 'चंद्रकांता' नाम के शो के लिए भी तैयार की जा रहा है. इस शो को कोई और नहीं बल्कि डेली सोप क्वीन एकता कपूर के बैनर तले बनाया जा रहा है.


शो को लेकर तैयारियां पूरी जोर-शोर से चल रही है. इस सीरियल का मेन फेस यानि 'चंद्रकांता' के किरदार के लिए सही चेहरे का चुनाव निर्माताओं के लिए काफी चैलेंजिंग है. मगर ऐसी खबरें हैं कि 'चंद्रकांता' के किरदार के लिए उन्हें अब चेहरा मिल गया है.


जी हां! 'कुमकुम भाग्य' की एक्ट्रेस मधुरिमा तुली को हम 'चंद्रकांत' की भूमिका निभाते हुए देख सकते हैं.


मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'कुमकुम भाग्य' और '24 सीजन 2' में पावरहाउस परफॉर्मेंस देने वाली मधुरिमा को बालाजी प्रोडक्शन के सीरियल 'चंद्रकांता' के लिए फाइनल किया गया है.


एक एंटरटेंमन्ट पोर्टल से बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, "हां, मुझे इस शो के लिए संपर्क किया गया है. लेकिन अभी तक कुछ तय नहीं किया गया है।"