हार्दिक पांड्या और केएल राहुल का नाम हाल ही में गलत वजह से सुर्खियों में था. दोनों खिलाड़ी 'कॉफी विद करण' सीज़न 6 के एक एपिसोड में मेहमान के रूप में दिखाई दिए, जहां हार्दिक पांड्या और केएल राहुल ने महिलाओं पर कुछ विवादित बयान दिए, जिसे लेकर अब सभी जगह चर्चाएं होने लगी थीं.
हार्दिक और केएल राहुल को न केवल उनकी टिप्पणियों के लिए ट्रोल किया गया था, बल्कि दोनों क्रिकेटरों को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की तरफ से निलंबित भी कर दिया गया है.
दरअसल, शो के होस्ट करण जौहर को भी दोनों क्रिकेटरों की टिप्पणियों को प्रोत्साहित करने के लिए ट्रोल किया गया था. ट्रोल करने का आलम कुछ इस तरह है कि करण जोहर को दोनों क्रिकेटरों के करियर को तबाह करने कारण भी माना जा रहा है. शोसल मीडिया पर फिल्म निर्माता पर मीम्स और वीडियो बना कर शेयर किया जा रहा हैं.
ऐसा ही एक मजाकिया वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जो करण के विवादास्पद एपिसोड का एक हिस्सा है, जिसमें करण जौहर को केएल राहुल से बात करते हुए देखा गया है. करण, केएल राहुल से पूछते हैं कि उनके अनुसार, 2018 की सबसे ओवररेटेड फिल्म कौन सी है; जिस पर, राहुल जवाब देता है कि उसने मुताबिक 'धड़क' ओवररेटेड फिल्म थी. वीडियो में करण ने बताया कि धड़क के वह प्रोड्यूसर हैं, जिसे सुन कर केएल राहुल चौंक जाते हैं. वीडियो में दिखाया गया है कि करण को केएल की बात अच्छी नहीं लगी और उन्होंने दोनों से बदला लेने के लिए उनका करियर मुसीबत में डाल दिया है.