टीवी अभिनेत्री और बिग बॉस के सीजन 11 में फर्स्ट रनर अप बनकर चर्चा में आईं हिना खान पर धोखाधड़ी का आरोप लगा है. हिना पर आरोप है कि हिना को एक कार्यक्रम के लिए 11 लाख की जो ज्वैलरी मुहैया कराई गई वो पूरी ज्वैलरी उन्होंने वापस नहीं लौटाई.
सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से डेब्यू कर मशहूर होने वाली हिना खान पर धोखाधड़ी के संगीन आरोप का यह मामला इसी साल 21 अप्रैल को मुम्बई में हुए 'दादासाहेब फाल्के एक्सेलेंस अवॉर्ड्स' से जुड़ा है. जिसमें हिना को 'बिग बॉस' में बेस्ट एंटरटेनर होने के लिए खास तौर से एक पुरस्कार से नवाजा गया था.
पहले से तय करार के मुताबिक, इस इवेंट के लिए हिना खान को ज्वैलर की तरफ से मुहैया करायी गयी करीब 11 लाख रुपये कीमत की ज्वैलरी पहननी थी. आरोप है कि हिना ने ये ज्वैलरी रिसीव तो की लेकिन सिर्फ 2.86 लाख रुपए की ही ज्वैलरी उन्होंने बाद में लौटाई.
हालांकि, हिना की स्टाइलिस्ट हेमलता अपनी असिस्टेंट अनालिका गुप्ता और ऋचा यादव को इसका जिम्मेदार बता रही हैं. फिलहाल इस मामले में एफआईआर दर्ज हो चुकी है. हिना खान ने कहा, "इस एफआईआर की एक कॉपी मेरे पास भी है. मेरी स्टालिस्ट बेवजह तो मुझे क्लीन चिट नहीं देगी न? मुझे बेवजह इस मामले में बदनाम किया जा रहा है."
हिना खान का कहना है कि उन्हें बेवजह इस मामले में बदनाम किया जा रहा है. उन्हें कोई कानूनी नोटिस नहीं मिला है और ये सब पब्लिसिटी स्टंट के लिए हो रहा है.