Bigg Boss 17: सलमान खान का शो बिग बॉस 17 इन दिनों चर्चा में बना है. 15 अक्टूबर से बिग बॉस 17 ऑन एयर होने जा रहा है. इस साल कई बड़े-बड़े स्टार्स के नाम सामने आ रहे हैं. गुम हैं कि किसी के प्यार में फेम एक्ट्रेस आयशा सिंह का नाम भी अब सामने आ रहा है. 


पिंकविला की खबर के मुताबिक, कई ऐसी रिपोर्ट्स हैं जिनमें ये दावा किया गया कि आयशा सिंह को बिग बॉस के मेकर्स ने अप्रोच किया है. जब आयशा से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने ये स्वीकार किया कि बिग बॉस के मेकर्स ने उन्हें अप्रोच किया है. 


आयशा ने किया रिएक्ट


आयशा ने कहा, 'मुझे बिग बॉस के लिए अप्रोच किया गया है. लेकिन अभी में ये शो नहीं कर रही हूं. क्योंकि फिलहाल में अपनी एक्टिंग स्किल्स और करियर पर फोकस करना चाहती हूं.'


बता दें कि आयशा  को शो गुम हैं किसी के प्यार में से फेम मिला था. इस शो में वो सई के रोल में थीं. सई का किरदार एक सशक्त महिला का था, जो हमेशा सच का साथ देती है. सई और विराट की जोड़ी ने फैंस खूब सारा प्यार दिया था. विराट का रोल शो में नील भट्ट ने निभाया था. अब नील और आयशा दोनों ने ही शो छोड़ दिया है. दरअसल, शो में 20 साल का लीप आ गया है. लीप के बाद नई कास्ट ने शो ज्वॉइन कर लिया है.


वहीं बिग बॉस की बात करें तो शो में अंकिता लोखंडे-विक्की जैन, ऐश्वर्या शर्मा, नील भट्ट, जय सोनी, अभिषेक मल्हान, मनीषा रानी, हर्ष बेनीवाल, कनिका मान, जिया शंकर, सनाया ईरानी-मोहित सहगल जैसे स्टार्स के शो में एंट्री करने को लेकर खबरें बनी हैं.


 


 


ये भी पढ़ें- जेसीबी पर चढ़कर ससुराल पहुंचीं Rakhi Sawant ने किया तमाशा, परेशान हुए आदिल, बोले- 'वह कोर्ट आएं और इस नाटक को खत्म करें'