नई दिल्ली: भारत-पाक में तनाव के बीच पाकिस्तान के मीडिया रेगुलेटरी अथॉरिटी (मीडिया नियामक प्राधिकरण) ने घोषणा की थी कि पाकिस्तान में भारतीय टीवी कार्यक्रमों के 6 प्रतिशत कन्टेंट्स ही दिखाए जाएंगे. इसके बावजूद भी ये शिकायत आ रही थी कि पाकिस्तान में 6 प्रतिशत से ज्यादा भारतीय कंटेंट्स दिखाए गए हैं. पिछले साल अथॉरिटी ने ये फैसला लिया कि पाकिस्तान के अंदर भारतीय कंटेंट्स को पूरी तरह से बैन कर दिया जाए. इस फैसले के बाद पाकिस्तान से इसे सख्ती से लागू करने के फिराक में है.


पाकिस्तान ने टीवी ऑपरेटर्स को चेतावनी दी कि जो इस प्रतिबंध का उल्लंघन करने के दोषी होंगे उनके लाइसेंस निलंबित कर दिये जाएंगे. प्रतिबंध पाकिस्तान में केबल पर प्रसारित हो रहे सभी भारतीय कार्यक्रमों पर लागू है. इस लिहाज से पाकिस्तानी दर्शक वो शोज नहीं देख पाएंगे जो भारत के साथ-साथ पाकिस्तान में भी खासा मशहूर हैं.



टीवी रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ भारत में तो लोकप्रिय है ही, इसके अलावा पाकिस्तान में भी इस शो के बहुत से चाहने वाले हैं. पाकिस्तान के मीडिया रेगुलेटरी अथॉरिटी के फरमान के बाद पाकिस्तानी दर्शक अब इस शो देखने से वंचित रह जाएंगे.



भारतीय टीवी पर टेलिकास्ट होने के बाद पहले ही हफ्ते से टीआरपी लिस्ट में टॉप पर शुमार होने वाला कलर्स का सीरियल ‘नागिन 2’ भी उसी लिस्ट में है जिन्हें पाकिस्तानी दर्शक अपने टेलिवीजन सेट पर नहीं देख पाएंगे.


रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘फिल्माज़िया’ नाम का चैनल पाकिस्तान में भारतीय कन्टेन्ट को दिखाता है. इस चैनल पर दिखाए जाने वाले शोज में ‘ये है मोहब्बतें’, ‘थपकी प्यार की’, ‘भाबी जी घर पर हैं’, ‘कबूल है’ सरीखे बहुत से मशहूर टीवी शोज शुमार हैं. पिछले साल ‘बिग बॉस 9’ के टेलिकास्ट की वजह से पाकिस्तान में ‘फिल्माज़िया’ चैनल को देखने वालों की तदाद और बढ़ गई थी. इस कदर देखे जाने की लिहाज से पाकिस्तान में इस चैनल की टीआरपी बहुत ज्यादा थी.